विगत 31 वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारत विकास परिषद काशी के तत्वावधान में सेवा एवं सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ काशी शाखा के परम्परानुसार सप्ताह के प्रथम दिन रविवार की सायं श्री संकटमोचन दरबार में सदस्यों द्वारा भजन संध्या से हुआ। इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने परिषद् के सदस्यों के साथ भजन संध्या में भागीदारी की। इस मौके पर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि भारत विकास परिषद ‘‘काशी’’ एक मात्र ऐसी संस्था है, जिसे श्री संकटमोचन मन्दिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की अनुमति है और जिसके द्वारा विगत 32वर्षों से श्री संकटमोचन का भव्य श्रृंगार, आरती एवं भजन संध्या आयोजित किया जाता रहा है। इसीक्रम में इस वर्ष भी ‘‘सेवा एवं सांस्कृतिक सप्ताह’’ की औपचारिक शुरूवात मन्दिर परिसर में संस्था द्वारा श्री संकटमोचन के श्रृंगार, पूजन एवं भजन संध्या से हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत भगवान संकटमोचन का फृलों व कामिनी की पत्तियों से भव्य श्रृंगार कर किया गया। जिसके बाद संस्था के सदस्यों ने महिला सदस्याओं द्वारा घर से सजाकर लाई गई आरती की थाली से भगवान की आरती की। जिसके बाद संस्था के सदस्यों पराग मोदी, सुरेश आहुजा ने भजन प्रस्तुतकर भगवान संकटमोचन के दरबार में हाजिरी लगाई। इस मौके पर राजेन्द्र मेहरा ने ‘‘तू ही माता, तू ही पिता’’ की प्रस्तुत कर श्री संकटमोचन दरबार को भक्तिमय बना दिया। जिसके बाद अनिता जसरापुरिया की प्रस्तुति ‘‘छम छम नाचें वीर हनुमान‘‘ से सभी श्रद्धालुओं को राम नाम की महत्ता का रसपान कराया। श्रद्धा अग्रवाल ने ‘‘सीता राम, सीता राम कहिए’’, अनोज डिडवानिया, दीपक व माहेश्वरी ने ‘‘प्रभु तेरे नाम हजार’’, मीना सिंह ने निर्गुण, सपना ने ‘‘कभी राम बनके, कभी श्याम बनके’’ ने भजन द्वारा हनुमत दरबार में स्वराजंली अर्पित की।
इस अवसर पर सप्ताह पर्यवेक्षक राजेन्द्र मोहन साह, अतिथि ब्रम्हानंद पेशवानी (राष्ट्रीय मंत्री), मुकुल शाह (प्रान्तीय अध्यक्ष) एवं काशी शाखा के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सचिव राकेश कुमार मेहरोत्रा, महिला संयोजिका नीरजा अग्रवाल, नीलम गुप्ता, सेवा सप्ताह संयाजिका श्रद्धा अग्रवाल, रीना गर्ग, शरद सहगल आदि ने प्रमुख रूप से श्री संकटमोचन दरबार में हाजिरी लगाई। कार्यक्रम का संयोजन संतोष अग्रवाल (हरे कृष्ण), सुरेश आहुजा, कमला अग्रवाल, वीनिता अग्रवाल ने किया।