MENU

रोटरी क्लब वाराणसी ग्रेटर ने आदर्श इंटर कॉलेज में किया वृक्षारोपण



 22/Aug/22

पौधों को बच्चों की तरह पालन पोषण करने की जरूरत : योगेश रूपानी

आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में रोटरी क्लब वाराणसी ग्रेटर और इनरव्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर द्वारा संयुक्त रूप से शहर की घनी आबादी क्षेत्र ईश्वरगंगी स्थित आदर्श इंटर कॉलेज के मैदान में वन विभाग एवं कालेज शिक्षक, सहयोगियों के सहयोग से बृहद वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर रोपित 100 से अधिक बड़े प्रजाति के पौधों को ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित किया गया। क्लब के अध्यक्ष योगेश रूपानी ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्ष जरूरी है और वृक्षों की सुरक्षा के लिए ये अत्यन्त आवश्यक है कि हरित क्षेत्र का विकास के नाम पर तीव्र गति से हो रहा दोहन पर लगाम लगाई जाए, साथ ही वृक्षारोपण करने के उपरान्त रोपित पौधों के प्रौढ़ होने तक उनका पालन पोषण व सुरक्षा एक बच्चे की तरह की जाए। प्रिंसिपल वीएन मिश्रा ने कहा कि वृक्षारोपण, संरक्षण व संवर्धन पर बल देते हुए कहा कि खुद को कीटों से बचानें के लिए पेड़ पौधें फाइटोनसाइड रसायन को हवा में छोड़ते है। जिसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होता है, जों हमारे द्वारा अक्सीजन ग्रहण करने के साथ ही हमारे शरीर में प्रवेश कर शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है। साथ मनुष्य के भौतिक्तावादी जीवन शैली से उत्पन्न होने वाले वायु प्रदूषण को कम करते है।

कार्यक्रम का संचालन पूनम जैन व मिलन टंडन ने किया। इस अवसर पर क्लब के योगेश रूपानी, इंदु रतन, शैलेंद्र टंडन, सोनल अग्रवाल के साथ रोटरी के डिस्ट्रिक्ट सचिव दीपक अस्थाना, रेनू कैला, विपुल शंकर पांडिया, देव प्रमोद अग्रवाल, डॉ.अतुल्य रतन, मीनाक्षी अग्रवाल, प्रतिमा जैन, राजेश जैन, सचिन जैन, संजना रुपानी, मनीष अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3875


सबरंग