MENU

संकल्प अन्नक्षेत्र द्वारा श्रद्धालुओं में हुआ खिचड़ी वितरण



 20/Aug/22

अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्नक्षेत्र के तत्वाधान में शनिवार की प्रातः चौक स्थित कन्हैयालाल गुलालचंद सर्राफ़ के सामने श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी वितरण किया गया। जहां श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि संकल्प संस्था की कुछ सहयोगियों के साथ 25 वर्ष पूर्व प्रारम्भ हुई यात्रा एक भव्य स्वरूप ले चुका है। संस्था के प्रथम अभियान ‘‘क्षय मुक्त काशी, निरोग काशी’’ जो आज भी अग्रसर है के द्वारा जहां बारह हजार से अधिक परिवार लाभान्वित हो चुके है। अब संकल्प अन्नक्षेत्र के माध्यम से एक नई मुहिम की शुरूवात हुई है कि काशी धाम में आने वाले हर व्यक्ति को सुलभता के साथ सुबह का अल्पाहार मिल सके। उन्होने बताया कि अभी सप्ताह में केवल शनिवार को प्रसाद वितरण किया जा रहा है, जिसे भविष्य में सप्ताह के सातों दिन संचालित करने का प्रयास है।

इस अवसर पर डा.समीर अग्रवाल, संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, विष्णु जैन, लव जी अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव, मनीष, भईयालाल, रामू आदि का विशेष सहयोग रहा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6432


सबरंग