MENU

उद्योग व्यापार समिति की नई कार्यकारिणी गठित हुई



 19/Aug/22

महानगर उद्योग व्‍यापार समिति के चुनावमें मुख्‍य संरक्षक आरके चौधरी व संरक्षक नारायण खेमका के पहल से एक बार ि‍फर से वर्तमान अध्‍यक्ष प्रेम मिश्रा और महामंत्री अशोककुमार जायसवाल का निर्विरोध निर्वाचन सम्‍पन्‍न हुआ इस बारे में निर्वाचन अधिकारी द्वय आरके चौधरी व श्रीनरायण खेमका ने महानगर समिति के सभी निर्वाचित अधिकारियों को शुभकांमनाए दी उपरोक्‍त पदाधिकारियों के अलावा इस बार के चुनाव में भारी फेर बदल किया गया जिसमें विभिन्‍न पदों पर निम्‍नपदाधिकारियों का सर्वसम्‍मत्ति से निर्वाचन संम्‍पन्‍न हुआ।

निर्वाचित टीम इस प्रकार है

अध्यक्ष- प्रेमनाथ मिश्रा , महामन्त्री-अशोक जायसवाल, महामन्त्री संगठन-राहुल मेहता, कोषाध्यक्ष-पंकज अग्रवाल, उपाध्यक्ष-अजय गुप्ता,सोमनाथ विश्वकर्मा, अंजनी मिश्रा, अजय जायसवाल(बबलू), रजनीश कनौजिया, आनंद सोनकर, हृदय गुप्ता, मनीष गुप्ता आदि रहें। इसी तरह मंत्री पद पे कौशल तिवारी, रवि सराफ, वेद प्रकाश अग्रवाल, सुजीत गुप्ता, राजन जायसवाल रहें। संयुक्त मंत्री पद पर मेहर सहाय, अशोक कसेरा, रामभजन अग्रहरि, शैलेश जायसवाल, विकास यादव रहें। 

संगठन मंत्री भगवानदास जायसवाल, घनश्याम जैन, महेश्वर सिंह, विनय गुप्ता (विनोद ), अनिल सेठ अन्नू लोग रहें।

युवा प्रभारी-मनीष चौबे, मीडिया प्रभारी- सुरेश तुलस्यान, आई टी सेल एवं सोशल मीडिया-समीरनंदन गुप्ता

कोर कमेटी में आर के चौधरी, श्रीनारायण खेमका, प्रेमनाथ मिश्रा, अशोक जायसवाल,अनुज डिडवानिया, गोकुल शर्मा, राजेश भाटिया, यू आर सिंह शामिल हुए।

टैक्सेशन समिति- GST & Income tax में नीरज पारिख,डी एस मिश्रा, राकेश जायसवाल

सलाहकार समिति-राजेन्द्र गोयनका, घनश्याम जायसवाल, दिलीप तुलस्यानी

कार्य समिति सदस्य में पीयूष नरेश, प्रकाश श्रीवास्तव (गणेश जी ), बिजय वर्मा, पन्नालाल जायसवाल, रुद्र प्रताप सिंह, लाल बाबू जायसवाल, दीपक जायसवाल,किशन सेठ,विनय शादेजा,रंजीत गुप्ता, बलदेव सोनकर, प्रदीप जोशी,सुनील जायसवाल,संजय सिंह, दिनेश अग्रवाल, मन्टू जालान,राजकुमार जायसवाल,भीम सिंह,मनोज जायसवाल,कमलेश छुपानी,आकाश गुप्ता,संतोष अग्रवाल,भरत खानचंदानी,कृष्ण शरण दास अग्रवाल,धर्मेंद्र पांडे,बिजय नारायण कपूरअंकित रस्तोगी,शिवशंकर गुप्ता,संरक्षक/ चुनाव अधिकारी आर के चौधरी,श्रीनारायण खेमका रहे।

कुलमिला कर बनारस के व्‍यापारिक संगठनों की बात की जाए तो महानगर उद्योग समिति के पास लगभग 80 व्‍यापारिक संगठनों का समर्थन प्राप्‍त है। उनका यह भी दावा है कि बनारस के सबसे बड़े व्‍यापारियों के संगठन की बात की जाए तो महानगर उद्योग व्‍यापार समिति के साथ ही बनारस के अधिकांश व्‍यापारी संगठन कंधे से कंधा मिलाकर व्‍यापरिक हितों की लड़ाई में बड़ चढ़ कर हिस्‍सा लेते है।  

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6705


सबरंग