MENU

जिले में चिकित्सीय सुविधाओं का लगातार हो रहा सुदृढ़ीकरण, एक और उच्च जोखिम वाली गर्भवती का कराया गया सिजेरियन प्रसव



 18/Aug/22

जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के प्रयास लगातार जारी हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोद लिये गये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) हाथी में आधुनिक लैब शुरू कर दी गयी है। इसके साथ ही यहां आपरेशन से दूसरा प्रसव हुआ। उच्च जोखिम वाली गर्भवती के हुए सिजेरियन प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में सीएचसी हाथी में आधुनिक लैब ने कार्य करना शुरू कर दिया है। इस लैब में किसी भी छोटे-बड़े आपरेशन से पूर्व एवं अन्य रक्त सम्बन्धित बीमारियों की जांच हो सकेगी। खास कर ऐसे रक्त विकार जिसमें किसी भी प्रकार की चोट लगने के कारण खून का थक्का देरी से बनता हो अथवा अनुवांशिक रक्त बीमारियों (पीटी, एपीटीटी व अन्य) की जांच की जा सकेगी। सीएमओ ने कहा कि यह लैब क्षेत्र के नागरिकों के लिए बेहद उपयोगी होगा। अब उन्हें ऐसे सम्बन्धित रक्त जांच के लिए दूर नहीं जाना होगा।

इसके साथ ही सीएचसी हाथी में सामान्य प्रसव के साथ ही सिजेरियन प्रसव की सुविधा भी उपलब्ध हो चुकी है। यहां आपरेशन से दूसरा प्रसव सफलतापूर्वक कराया गया। आपरेशन एनेस्थीसिया विशेषज्ञ व डीआईओ डा. निकुंज कुमार वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अंजली शर्मा एवं डा. सरोज, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा.हंसराज, डा. देवेंद्र कुमार, डा. जितेश नारायण, डा. जयगोविंद चौहान की देखरेख में किया गया। सीएचसी हाथी के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. हंसराज ने बताया कि मंहगीपुर ब्लाक सेवापुरी की गर्भवती आरती देवी को प्रसव पीड़ा के चलते यहां भर्ती कराया गया था। यह उसका दूसरा प्रसव था। वह उच्च जोखिम वाली गर्भवती थी। लिहाजा आपरेशन कर सुरक्षित प्रसव कराया गया। आपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5855


सबरंग