वाराणसी-जालौर राजस्थान के एक निजी स्कूल में पानी का मटका छूने पर शिक्षक की पिटाई से हुयी छात्र इन्द्र कुमार मेघवाल की हुई मौत के मामले में अधिवक्ताओं ने हाथों में मोमबत्ती लेकर मौन जुलूस निकाला।बनारस कचहरी के आक्रोशित अधिवक्ता गेट नंबर 3 पर इकट्ठा हुए उनके हाथों में दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की फोटो थी एक हाथ में फोटो और एक हाथ में मोमबत्ती लेकर अधिवक्ताओं ने गेट नंबर 3 से गोलघर चौराहे होते हुए अंबेडकर पार्क तक मौन जुलूस निकाला। अधिवक्ता अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिस पर हत्यारों को फांसी दो आदि नारे लिखे हुए थे। मार्च में राजेश प्रजापति सैयद अफाक हुसैन शान, सुरेंद्र कुमार ,मोहम्मद साहिल अहमद, सुभाष प्रसाद पटेल, अनूप कुमार, रमेश चंद्र शास्त्री, मुकुंद कुमार कश्यप, अशोक कुमार, राजेंद्र सोनकर, सुशील कुमार मौर्य ,चंदन, विनोद कुमार ,अरविंद कुमार ,रमाशंकर सिंह, अशोक सिंह, राजेश कुमार भारती, प्रभात सिंह ,अरविंद कुमार पांडे, राहुल चौधरी, संदीप मौर्य, सत्य प्रकाश सिंह ,राजेश कुमार सिंह , डॉ राजेश गुप्ता, अशोक कुमार उपाध्याय व, रामप्रवेश सिंह इत्यादि अधिवक्ता थे। मौन जुलूस का नेतृत्व वरिष्ठ अधिवक्ता रामदुलार व नित्यानन्द राय व कांग्रेस पार्टी विधि विभाग वाराणसी जिला अध्यक्ष व बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व कांग्रेस पार्टी विधि विभाग के महानगर अध्यक्ष व सदर तहसील बार के महामंत्री राजेश कुमार गुप्ता जी कर रहे थे।