MENU

कैलाश नाथ सोनकर की जमानत जप्त होगी चंदौली में : अनिल राजभर

संजय कुमार मिश्र

 19/Apr/19

वाराणसी में भाजपा की विधानसभा चुनाव के समय की गठबंधन वाली पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर द्वारा लगातार सूबे के सीएम से लगायत पीएम तक पर विरोधाभास वाले बयान देने और लोकसभा चुनाव में मनचाहा तरीके से गठबंधन करने पर मजबूर करने के बाद भी जब भाजपा नें उनकी नहीं सुनी तो  उन्‍होंने 39 सीटों पर उत्तर प्रदेश में अपने प्रत्याशी खड़ा कर दिया। ताजा प्रकरण में सुभासपा से अजगरा विधानसभा से विधायक चुने गए कैलाश नाथ सोनकर को यूपी भाजपा अध्यक्ष व चंदौली के सांसद के खिलाफ प्रत्याशी बनाने की मांग पर अनिल राजभर नें  क्लाउन टाइम्स से सीधी बात-चीत में कहा कि कैलाश नाथ सोनकर का पिछला इतिहास दलितों अल्पसंख्यकों को धोखा दे कर लूटने का रहा है । ऐसे प्रत्याशी अपना जमानत बचा ले तो यही काफी होगा जीत-हार तो बाद की बात है । उन्होंने कहा कि सुभासपा से यूपी में हमारा गठबंधन है और भाजपा अपने सहयोगियों का पूरा संम्मान करती है और तब तक करती रहेगी जब तक पानी सर के ऊपर न बहने लगे । अगर कैलाश नाथ सोनकर को यह गलतफहमी है कि वो अपने या अपने पार्टी के दम से अजगरा में चुनाव जीत सकते है । जबकि सच यह है कि भाजपा गठबंधन की वजह से वो अजगरा विधानसभा से जीते है । अगर सुभासपा को कोई गलतफहमी है तो यह उनकी समस्या है और चुनाव में वह खुद ही यह बात समझ जाएंगे ।
वाराणसी से प्रधानमंत्री का चुनाव लड़ना फक्र की बात है जो इतिहास में पहली बार घट रहा है । रही बात की पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विपक्ष की तरफ से कौन प्रत्याशी लड़ सकता है तो यह बेमानी बात है । नरेन्द्र मोदी से कोई भी चुनाव लड़ कर बनारस में नहीं जीत सकता चुनाव में, कारण 70 सालों के स्वतंत्रता इतिहास में पहली बार बनारस स्मार्ट सिटी लग ही नहीं रहा है बल्कि बन चुका है । पहली बार यहां सफाई पर लोगों का स्वत: सहयोग मिला, पहली बार यहां 24 घंटे बिजली मिलने लगी, सीवर-पानी की समस्या से निजात मिला शिल्पकारों-बुनकरों के लिए सेंटर का निर्माण, हाई-वे पर चौड़ी-चौड़ी सड़के । उपेक्षित पड़े अस्सी घाट का निर्माण के साथ अन्य घाटों का सुंदरीकरण, विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण जल परिवहन का रास्ता सुगम बनाते हुए परिवन का शुभारंभ जैसे अनेक कार्य पहली बार बनारस में दिखा है ।

 

अनिल राजभर नें कहा कि नरेंद्र मोदी बनारस से पुन: जीतेंगे साथ ही साथ पुर्वांचल की भी सभी सीटों पर भाजपा ही जीतेगी ।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6973


सबरंग