MENU

स्वतंत्रता दिवस पर ब्रेथ ईजी टीम ने किया ध्वजारोहण



 17/Aug/22

स्वस्थ्य भारत के निर्माण के लिए समाज का स्वस्थ्य होना हैं आवश्यक : डॉ.एस.के पाठक

ब्रेथ ईजी अस्पताल की ओर से 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस पर द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम डॉ. एस.के पाठक (वरिष्ठ टी. बी, चेस्ट, एलर्जी रोग विशेषज्ञ) के नेतृत्व में ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, अस्सी वाराणसी एवं ब्रेथ ईजी मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, रामनगर में सम्पन्न किया गया I कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गान से हुई जिसके उपरान्त डॉ. एस.के पाठक ने भारतीय तिरंगे को सलामी दी व भारतीय शूर वीर के आन-बान-शान की गाथा सुनायी व साथ ही साथ समाज के प्रति कोरोना वारियरस के अद्भुत योगदान को भी डॉ. पाठक ने सराहा व मिठाइयों का वितरण किया I इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित गण के साथ-साथ मरीज भी उपस्थित थे I डॉ.एस.के पाठक ने बताया कि स्वस्थ्य भारत के निर्माण के लिए समाज का स्वस्थ्य होना अति आवश्यक हैं I”

डॉ.एस.के पाठक के नेतृत्व में एक तिरंगा रैली भी निकाली गई जो ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल अस्सी से निकल कर अस्सी घाट पर समाप्त हुई इस कार्यक्रम में ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे डॉ. स्वपनिल, सुनील उपाध्याय, अभिषेक केशरी, अश्विनी पाठक, रोहित, रतन, प्रकाशमणि, मनोज आदि लोग सम्मिलित थे I

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7286


सबरंग