वाराणसी स्मार्ट सिटी तथा वाराणसी नगर निगम के संयुक्त प्रयास से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र में किया गया। कार्यक्रम से पूर्व माँ भारती के चरणकमल में बलिदान देने वालें वीर सपूतों को दीपदान के माध्यम से आदरांजलि दी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल, पद्मश्री श्रीमती सोमा घोष जी तथा स्कूली बच्चों द्वारा दीप प्रज्वलन से की गयी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम डालिम्स सनबीम स्कूल की छात्राओं द्वारा तिरंगा नृत्य की प्रस्तुति दी गयी जहां छात्राओं द्वारा तिरंगे के माहात्म्य को दर्शाते हुए तिरंगे की आकृति बनायी गयी।
तत्पश्चात् डालिम्स सनबीम स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा म्यूज़िकल बैंड की प्रस्तुति दी गयी तथा बैंड में डालिम्स सनबीम स्कूल के चेयरमैन बाबा मधोक ने भी प्रतिभाग किया।
इसी क्रम में संत अतुलानंद विद्यालय की छात्रा सुश्री तनुश्री द्वारा देशभक्ति गायन की प्रस्तुति दी गयी जिससे समस्त श्रोतागण मंत्रमुग्ध हुए। तत्पश्चात् पद्मश्री सोमा घोष द्वारा कजरी गायन की प्रस्तुति दी तथा मंच से वसुधैव क़ुतुम्बकम का संदेश दिया। “भगवती” नामक नाट्य प्रस्तुति दी गयी जिसमें अशफ़ाकउल्लाह खां, भगत सिंह आदि शहीदों के जीवन को दर्शाया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र्गान से किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल, मंडलायुक्त/अध्यक्ष, वाराणसी स्मार्ट सिटी दीपक अग्रवाल, नगर आयुक्त/सीईओ, वाराणसी स्मार्ट सिटी प्रणय सिंह, एवं अन्य अधिकारीगण तथा विशिष्टजन उपस्थित रहे।