75वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में वाहिनी सेनानायक डॉ. राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस एवं सभी जवानों ने वाहिनी के ऐतिहासिक भव्य परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके उपरांत लगभग 400 से अधिक जवानों ने तिरंगा हाथ में लेकर मानव श्रृंखला बनाई। अमृत महोत्सव इस अवसर पर पूर्व में 34वीं वाहिनी में नियुक्त रहे गुल्मनायक राजनीति राय तथा मुख्य आरक्षी निर्भय नारायण मिश्र को महामहिम राष्ट्रपति भारत द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा पदक से अलंकृत किया गया।
अमृत महोत्सव के अन्य कार्यक्रमों की श्रंखला में डॉ. मिश्र द्वारा तिरंगा मोटरसाइकिल रुट मार्च को हरी झंडी दिखाकर तिरंगा मोटरसाइकिल रूट मार्च प्रारंभ किया गया। यह रूट मार्च वाहिनी के प्रवेश द्वार से प्रारंभ होकर जीटी रोड, थाना रोहनिया तिराहे से गुजर कर वाहिनी के परेड ग्राउंड में समाप्त हुआ। इस भव्य तिरंगा रूट मार्च का नेतृत्व सेनानायक डॉ. राजीव नारायण मिश्र आईपीएस ने किया। बड़ी संख्या में वाहिनी के जवानों एवं अधिकारियों ने इस मार्च में प्रतिभाग किया। इस रूट मार्च में सभी मोटरसाइकिलें तिरंगा गुब्बारों से सजी हुई थी। प्रतिभागी राष्ट्रीय ध्वज लेकर, भारत माता की जय एवं वंदे मातरम का उद्घोष करते रहे। इस यात्रा के दौरान आमजन एवं दर्शकों ने रूट मार्च प्रतिभागियों द्वारा लगाए जा रहे उद्घोष का प्रत्युत्तर देकर, उत्साहवर्धन किया। तत्पश्चात डॉ. मिश्र द्वारा इस रूट मार्च के समापन की घोषणा की गई। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में आजादी का अमृत महोत्सव पूर्ण उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।