पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के प्रभारी निरिक्षक थाना चौक की पुलिस टीम नें दालमंडी क्षेत्र के वांछित अभियुक्त मो. साजिद उर्फ गुड्डू मुरमुर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
खबर है कि पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना चौक वाराणसी शिवाकांत मिश्र की टीम नें 14 अगस्त 22 को माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में 2020 से वांछित 01 एनबीडब्ल्यू वारंटी तथा 01 विरुद्ध धारा 151 में चालान किया गया।
एनबीडब्ल्यू में वांछित वारंटी का विवरण
मो. साजिद उर्फ गुड्डू मुरमुर पुत्र मो. असलम निवासी CK 47/14 हरहा सराय थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी अंतर्गत मु. सं 13359/2020 धारा 147,148,149,332,353,336,114,120B IPC 7CLA ACT
धारा 151 के अभियुक्तों का विवरण
सैयद आमिर आब्दीन पुत्र स्वर्गीय जैनुल आब्दीन CK 46/5 सराय हरहा भीखा शाह गली थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी अंतर्गत 151,107,116
दालमंडी क्षेत्र के चर्चित बिल्डर गुड्डू मुरमुर समाजवादी पार्टी के नेता है। इन्होंने भी केंद्र सरकार के NRC/CAA बिल का विरोध किया था उसी दौरान इन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम हुआ था। जहां एक ओर लोग आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे थे वहीं दूसरी ओर 14 अगस्त को अचानक गुड्डू मुरमुर की गिरफ्तारी के बाद जेल जाने की सूचना नें उनके लोगों को काफी मायूस किया। बावजूद इसके उनके लोगों ने अपनी ओर से इस मामले को छुपाए रखनें की पूरी कोशिश किया लेकिन पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल नें इस खबर का खुलासा कर दिया।