MENU

जैपुरिया स्कूल बाबतपुर में हर्षोल्लास के साथ मना 76वां स्वतंत्रता दिवस



 15/Aug/22

आजादी के अमृत महोत्सव में तिरंगे की धूम

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में 76वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम

से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने ध्वजारोहण किया।

छात्र – छात्राओं व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि

इस साल हम देश की आजादी के 75वां साल के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत

महोत्सव मना रहे हैं। आजादी एक अनमोल उपहार है और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने

संघर्ष और बलिदान से इसे संभव बनाया था। स्वतंत्र भारत की उन्नति के लिए प्रत्यनशील रहना

हमारी जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। साथ

ही नन्हें बच्चों द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण फैशन शो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,

जिसमें बच्चे भारत माता, रानी लक्ष्मी बाई, सुभाष चन्द्र बोस जैसी विभुतियों के रुप में उपस्थित

हुए और अधिकतर बच्चें सेना की वेशभूषा में देशभक्ति से ओत प्रोत नजर आ रहे थे।

कक्षावार तरीके से कक्षा 3 से 12 तक के बच्चों ने आकर्षक समूह गायन प्रस्तुत किया।

और नन्हा मुन्ना राही हूं की धुन पर बच्चों ने अपने नृत्य से सभागार में उपस्थित लोगों का मन

मोह लिया।

कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्र - छात्राओं ने विभिन्न देशभक्ति नृत्यों के माध्यम से वीर सपूतों को

नमन किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने कहा कि आजाद भारत की नई पीढ़ी पर

अपने इतिहास व परम्परा को संजोए रखने के साथ – साथ तकनीक और कौशल के बल पर अपने

देश को शीर्ष पर ले जाने की जिम्मेदारी है।

अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों ने विशेष आकृतियां व पिरामिड तैयार किये। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों ने अपने अनुभव साझा किये।छात्रा भव्या राय ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों की ओर से आजादी का मान बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा भक्ति तिवारी ने किया।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक

अनिल के. जाजोदिया, आयुष्मान बजाज, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व अभिभावक गण भी

उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6350


सबरंग