स्वतंत्रता के 75वें अमृत महोत्सव पर खिलखिलाए बच्चे और दिखाई प्रतिभा
सेठ एम..आर.जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में छात्र–छात्राओं द्वारा तिरंगा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी कला की पेशकश करते हुए चित्रकला,पेंटिंग व रंगोली बनाया और तिरंगे को समूह में लहराते हुए हर घर झंड़ा का नारा भी दिया।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया,तिरंगा को अपना गौरव व शान मानते हुए बच्चों ने समूह में विभिन्न प्रकार की आकृतियां व स्वरुप बनाया।
बच्चों की चित्रकला में बल्लभ भाई पटेल, सुभाष चन्द्र बोस, इण्डिया गेट, लाल किला आदि को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया।
विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज व प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने छात्र–छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। और सभी से अपने घरों पर तिरंगा लहराने का आह्वाहन किया।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के.जाजोदिया, आयुष्मान बजाज, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे।