MENU

एनडीआरएफ ने चलाया "हर घर तिरंगा" अभियान



 12/Aug/22

"आज़ादी के अमृत महोत्सवके तत्वावधान में एनडीआरएफ वाराणसी, कमांडेंट  मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में देश भक्ति की लहर को "हर घर तिरंगा" यात्रा के द्वारा घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा हैं। उसी कड़ी में आज दिनांक 12 अगस्त को एनडीआरएफ वाराणसी के बचावकर्मियों के द्वारा दशाश्वमेध घाट, वाराणसी में तिरंगा वितरण एवं हर घर तिरंगाजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

इस अभियान के दौरान एनडीआरएफ रेस्क्यूअर, नगर निगम वाराणसी और स्थानीय प्रशासन के कार्मिकों के द्वारा हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर दशाश्वमेध घाट से जगंबरी गली, बंगाली टोला क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाय गया। देशभक्ति की लहर एवं हर हाथ में तिरंगा देख कर स्थानीय नागरिक काफी उत्साहित हुए।

एनडीआरएफ टीम द्वारा जागरुकता अभियान के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के महत्व, राष्ट्रीय ध्वज के नियम व प्रतीकात्मक विशेषताएं आदि के बारे में भी बताया गया। इस कार्यक्रम का लक्ष्य नागरिकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना तथा नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करना है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1595


सबरंग