MENU

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के  बच्चो ने निकाला तिरंगा यात्रा



 10/Aug/22

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जगत गंज स्थित स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के  बच्चो द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया। यात्रा को प्रधानाचार्या रचना अग्रवाल ने झंडी दिखा कर रवाना किया। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में यात्रा को घुमाया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने बन्दे मातरम व भारत माता की जय के उद्घोष के साथ सफल यात्रा किया। हाथों में तिरंगा लिए छात्रों में 130 करोड़ जनता की जगाने का कार्य किया है, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनो को साकार कर सके घर- घर तिरंगा फहराने का अपील किया गया। प्रधानाचार्या रचना अग्रवाल ने 75 वीं वर्षगांठ के विषय मे विस्तार से बताया और नगर वाशियो देश वाशियो को अपनी शुभ कामनाएं दी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8941


सबरंग