MENU

रामनगर के उद्यमियों ने जिलाधिकारी चंदौली को सुनाई अपनी समस्‍या



 08/Aug/22

औद्योगिक क्षेत्र की समस्‍याओं को लेकर रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल देव भटटाचार्या के नेतृत्‍व में चन्‍दौली जिला के जिलाधिकारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल में उपस्थित उद्यमियों ने क्षेत्र में खाली पड़े स्‍थानों पर अतिक्रमण, एआरटीओे द्वारा जब्‍त वाहन को खड़ा करने, पुलिस चौकी द्वारा जब्‍त ट्रकों को हटवाने, 450 केवीए के दो ट्रांसफार्मर लगवाने, अर्ध निर्मित सड़कों को पूरा कराने, फेज 2 में स्थित भूखण्‍ड संख्‍या डी 17 पर उद्यमी को कब्‍जा दिलवाने, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा सड़क नहीं बनवाये जाने, क्षेत्र को प्रदेश का माडल बनवाने तथा कूड़ा निस्‍तारण आदि महत्‍वपूर्ण समस्‍याओं को लेकर जिलाधिकारी चंदौली से बृहद वार्ता हुई। जिलाधिकारी ने तत्‍काल कार्यवाही करते हुए अधीनस्‍थों व जिम्‍मेदार अधिकारीयों को आदेशित किया। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव मुखर्जी ने बैठक स्‍थल से ही फेज 2 में जब्‍त ट्रकों को तत्‍काल क्रेन से हटवाने के आदेश दिये।

प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के अध्‍यक्ष देव भटटाचार्य, उपाध्‍यक्ष हरिवंश सिंह, जितेन्‍द्र कुमार, सतीश गुप्‍ता, राकेश, अनूप, पवन, वीरेन्‍द्र, अनिल, शिवपूजन, जय प्रकाश, रामसागर, भरत, राजेश कुमार, परेश कुमार, विजय सिंह, जितेन्‍द्र, सचिन, विनोद मथुरा, विजय कुमार, आलोक, सिद्धार्थ सिंह मुख्‍य  रूप से मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3451


सबरंग