MENU

हरसेवानन्‍द पब्लिक स्‍कूल में नन्‍हें हाथों ने दिखाई राखी की कलाकारी



 08/Aug/22

स्‍वामी हरसेवानन्‍द पब्लिक स्‍कूल, गढ़वाघाट राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमे राखी के विभिन्‍न रूपों की मनोहारी प्रस्‍तुति ने मन मोह लिया। स्‍वामी हरसेवानन्‍द पब्लिक स्‍कूल के सभागार में पुष्‍पों एवं पत्तियों से सुसज्जित मंच पर प्रदशर्नी का आयोजन किया गया। चारो सदनों के बीच हुयी राखी प्रतियोगिता में माहेश्‍वरी मिश्रा, आयुष मिश्रा, अंशिका, रिशिका, नीशिता, नारायण, अभिषेक आनन्‍द इत्‍यादि ने अल्‍पनओं में अपनी कल्‍पनाओं को साकार रूप दिया। विवेकानन्‍द सदन ने तृतीय, दयानन्‍द व रमन ने दूसरे और टैगोर सदन ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया।

उक्‍त अवसर पर विद्यालय के प्रबन्‍धक बाबा प्रकाशध्‍यानानन्‍द ने राखी मेकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को आर्शीवाद दिया। चारों सदनों के रूप सज्‍जा प्रतियोगिता में रितु सिहं, पुष्‍पलता, वी पद्मावती महुआ डे, हेमा, तथा नन्दिनी दुबे, नज्‍मा, अतिन्‍द्र, नीरज इत्‍यादि शिक्षिकों का सहयोग रहा। इस अवसर पर विद्यालय  के प्रधानाचार्य चन्‍द्रशेखर सिंह, सुनील कुमार त्रिपाठी, आशा यादव, हवलदार यादव सहित सभी शिक्षक गण तथा अभिवावक उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5491


सबरंग