शहर के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान श्री अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज, मैदागिन में आयोजित एक समारोह में सूबे के मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालु’’ द्वारा कालेज की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया और इन छात्राओं जिन्होने विगत सत्र 2021-22 में वर्गवार अपनी अपनी कक्षाओं (कक्षा 2 से 12 तक) की वार्षिक परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त किया है के साथ कालेज की सभी छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालु’’ ने कहा कि जीवन में कुछ अर्जित करने के लिये कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है। आज का कठिन परिश्रम ही भविष्य की राह सरल बनाएगा। साथ ही उन्होने विद्यालय परिवार को सदैव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालु’’, श्री अग्रवाल समाज के प्रधानमंत्री संतोष अग्रवाल ‘‘कर्णघंटा’’, कालेज के अध्यक्ष रिषभ चन्द्र जैन, प्रबंधक डॉ. रितु गर्ग, प्रधानाचार्य डॉ. संगीता बनर्जी द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराजा श्री अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका प्रतिमा श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अग्रवाल समाज के संजीव शाह, मनीष शाह, राकेश जैन, कालेज की गायत्री सिंह, सीमा सिंह, प्रिया सिंह, दीपेश यादव, प्रणय गुजराती, संजय उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।