MENU

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्‍य में बरेका में देशभक्ति कविता, गीत एवं निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



 03/Aug/22

स्वतंत्रता के गौरवशाली 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर "आजादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी में महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल के दिशा-निर्देशन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है I आज बरेका इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के मध्य देशभक्ति कविता एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य राजेश कुमार सैनी एवं जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने किया I 17 प्रतिभागी बच्चों ने प्रतियोगिता में बड़े उत्साह से भाग लेकर अपनी ओजपूर्ण कविता एवं मार्मिक गीतों से सभी को सराबोर कर दियाI प्रतिभागियों द्वारा शहीदों की याद में गाए गीतों को सुनकर अन्य बच्चे भी स्वर में स्वर मिलकर गाने लगे तथा गीतों को सुन कार्यक्रम में उपस्थित लोगो की आंखें नम हो गई I इस कार्यक्रम में कक्षा 12 वर्ग (द) की कु. सृष्टि मिश्रा प्रथम, कक्षा 12 वर्ग (स) की कु. शाम्भवी द्वितीय, एवं कक्षा 9 वर्ग (ब) की कु. वैष्णवी शर्मा तृतीय स्थान पर रही I प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका में धर्मवीर सिंह एवं सुकेश जी आनंद तथा सफल संचालन श्रीमती करुणा सिंह, विकास कुमार पांडे एवं वरिष्ठ प्रवक्ता अशोक कुमार माहेश्वरी ने कियाI

एक अन्य कार्यक्रम में प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में राजभाषा विभाग द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मध्य "आजादी का अमृत महोत्सव - राष्ट्र की उन्नति के नए आयाम" विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I प्रतियोगिता में बरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विशेष रुचि दिखाते हुये बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया I प्रतियोगिता में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने प्रतिभगियों का उत्साहवर्धन कर उनका मार्गदर्शन किया एवं प्राचार्य प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र श्री राम जन्म चौबे ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं I प्रतियोगिता के आरंभ में बरेका के वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह ने अतिथि अधिकारियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। एक घंटे अवधि वाली इस निबंध प्रतियोगिता में बरेका के लगभग 25 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। इनमें से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे साथ ही दो सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर जन संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत होने वाले आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी I सहायक कार्मिक अधिकारी (कर्मशाला) एम.ए.अंसारी सहित विनोद कुमार श्रीवास्तव, विजय प्रताप सिंह, अमलेश श्रीवास्तव, एस. गुरुराजन, आलोक कुमार पाण्डेय, डॉ. शशिकांत शर्मा एवं अरविंद प्रताप सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। समवेत स्वर में राष्ट्र-गान के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1195


सबरंग