MENU

सनबीम स्कूल वरुणा में 2400 प्रतिभागियों का अन्तर-सनबीम महोत्सव ‘सनफेस्ट-2022’ सकुशल संपन्न



 31/Jul/22

सनबीम षिक्षण समूह द्वारा आयोजित दो दिवसीय अन्तरविद्यालयीय प्रतियोगिता ‘सनफेस्ट-2022’ का रंगारंग शुभारभ सनबीम स्कूल वरुणा के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में सनबीम शिक्षण समूह के 24 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस रंगारंग कार्यक्रम में सनबीम लहरतारा, सनबीम भगवानपुर, सनबीम अन्नपूर्णा, सनबीम सनसिटी, सनबीम इन्दिरानगर, सनबीम स्कूल वरुणा, सनबीम सारनाथ, सनबीम देवरिया, सनबीम बलिया के स्कूल-शाखाओं के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया, जिसमें लगभग 2400 छात्र एवं छात्राओं के रहने की उत्तम व्यवस्था विद्यालय परिसर में की गयी थी।

इस प्रतियोगिता में कुल 23 विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें 2400 बच्चों ने भाग लिया जिसमें जनरल क्विज, साइंस क्विज, हेरिटेज क्विज, कामर्स क्विज, लैंगविज, साहित्यिक अंताक्षरी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, आर्केस्ट्रा, रॉकबैंड, मॉडल मेकिंग, स्कूल बैंड इत्यादि का आयोजन किया गया।
रंगारंग कार्यक्रम का आगाज 30 जुलाई को प्रातः सनबीम स्कूल वरुणा के प्रांगण में सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ0 दीपक मधोक एवं निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, ऑनरेरी निदेशक श्री हर्ष मधोक, सहनिदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता एवं अन्य माननीय अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
उद्घाटन समारोह के शुभ अवसर पर सनबीम स्कूल वरुणा के प्रतिभागियों ने ‘ऑर्केस्ट्रा’ में अपनी कला से दर्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्था की उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात सम्मानित अतिथियों एवं सनबीम शिक्षण समूह के सदस्यों के द्वारा ‘सनफेस्ट-2022’ प्रारंम्भ करने की उद्घोषणा की गयी। सनबीम इन्दिरानगर के प्रतिभागियों ने पंडित भीमसिंह जोशी को पुष्पांजली स्वरूप उनके गायन ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा....’ पर नृत्य प्रस्तुत किया। सनबीम लहरतारा के प्रतिभागियों की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
‘सनफेस्ट-2022’ पुरस्कार वितरण समारोह में सनबीम स्कूल वरुणा के प्रतिभागियों का अद्वितीय प्रदर्शन रहा। सनबीम स्कूल वरुणा को चैम्पियंस ट्रॉफी का पुरस्कार प्रदान किया गया वहीं उपविजेता का पुरस्कार सनबीम लहरतारा को प्राप्त हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं-आर्ट इंटीग्रेशन, पोएट्री इनाक्टमेंट, भाषा संगम, साहित्यिक अन्ताक्षरी, डिबेट, मैग्ज़ीन, रोबोटिक्स, रॉक बैंड व स्कूल बैंड- में सनबीम स्कूल वरुणा के प्रतिभागियों ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। ‘पोएट्री इनाक्टमेंट’ में सनबीम स्कूल वरुणा की छात्रा अद्विका राय, ‘भाषा-संगम’ में ख्याति एवं ‘दैट डे इन हिस्ट्री’ में आत्मज सिन्हा एवं आतिफा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ‘एलोक्यूशन’ में सनबीम स्कूल मऊ की छात्रा आराध्या पाण्डेय, ‘आर्ट इन्स्टालेषन’ सनबीम स्कूल लहरतारा की आराध्या शर्मा एवं नायिका महापात्रा, ‘आरकेस्टाª’ में सनबीम स्कूल भगवानपुर के छात्र आरुष शंकर एवं अन्य साथियों ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इसी क्रम में ‘लीविंग न्यूज़पेपर’ में सनबीम स्कूल अन्नपूर्णा की छात्रा आराध्या सोनवंशी एवं साथियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान हेरिटेज क्विज़, जनरल क्विज़, आर्ट इन्स्टॉलेषन में सनबीम लहरतारा के प्रतिभागियों का जलवा रहा। कॉमर्स क्विज़, रोबोटिक्स, ऑर्केस्ट्रा, सांइस क्विज़ एवं लैंग विज़ में सनबीम भगवानपुर का प्रदर्शन सराहनीय रहा। कार्यक्रम के अन्य विधाओं में सनबीम जौनपुर, सनबीम बलिया, सनबीम मऊ, सनबीम सनसिटी, सनबीम इन्दिरानगर एवं सनबीम अन्नपूर्णा के प्रतिभागियों ने अपने कला-कौशल से दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम समापन पर सम्मानित अतिथियों ने सनबीम वरुणा को इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ भी दी। अंत में संस्था के अध्यक्ष डॉ0 दीपक मधोक एवं निदेशिका श्रीमती भारती मधोक ने सभी छात्र/छात्राओं, निरीक्षकों एवं शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके अथक परिश्रम एवं अच्छे व्यवहार की तारीफ की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की श्रीमती नंदिता सिंह एवं अन्य छात्र/छात्राओं के द्वारा किया गया।

 CBSE 12वीं की परीक्षा के Sunbeam समूह के विद्यार्थियो ने कीर्तिमान बनाया : डॉ. दीपक मधोक

इस वीडिओ को जरूर देखें 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8496


सबरंग