लिटिल फ्लावर हाउस की शाखा बड़ा लालपुर में कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें लिटिल फ्लावर हाउस के सभी शाखाओं के बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक नलिन गुलाटि, ककरमत्ता शाखा की प्रधानाचार्या इन्दू गुलाटी, सहायक निदेशिका अदिति गुलाटी एवं निर्णयक मण्ड द्वारा संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन करके किया गया। इसके नगवा शाखा के बच्चों तितिक्षा, तमस्वी आदि बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की।
कार्यक्रम समन्वयक भावना सिंह ने बताया कि कार्यक्रम दो वर्गों में विभक्त रहा कनिष्ठ वर्ग कक्षा 1 से 5 तक एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक विद्यार्थि शामिल रहे। विद्यालय के निदेशक ने निर्णायक मण्डल में पलास विश्वास व मृनल रंजन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संगीत विधा के सदस्यों को अंगवस्त्र व मोमेण्टो देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के संगीत शिक्षक आनंद चौबे ने मिर्जापुर व बनारस की कजरी पर विशेष प्रकाश डाला। विद्यालय के निदेशक नलिन गुलाटी ने बताया कि कजरी की विधा हमारी लोक संस्कृति की विधा है। हमें इसे संरक्ष्षित एवं संबंर्धित करना है। बड़ालालपुर शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजली श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में आये सारे अतिथियों एवं अभिवावकों को अमूल्य समय देने पर धन्यवाद ज्ञापन किया।