सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की पहचान यू तो उत्तर प्रदेश में चार विधानसभा सीट पाने वाली भाजपा से गठबंधन वाली पार्टी के रूप में कम और अपने ही सहयोगी पार्टी भाजपा पर तीखे तंज कसने वाली पार्टी के रूप में रही है । अपने पुत्र को लोकसभा की वैतरणी पार कराने के उद्देश्य से भाजपा पर पूरे साल दबाव बनाने की कोशिश सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर करते रहे । पर दबावों को भाजपा ने नजरअंदाज कर लोकसभा चुनाव में गठबंधन के कोई संकेत नहीं दिए ।
जब तमाम दबाव व विरोध की राजनीति करने के बाद भी भाजपा ने लोकसभा चुनाव में सुभासपा से गठबंधन करने में उदासीनता दिखाई तो आज दिनांक 16:4:019 को राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर नें अपने पार्टी से 66 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से मोदी के खिलाफ सिद्धार्थ राजभर को उतारा है । भदोही से राहुल बारी, चंदौली से बैजनाथ राजभर, गाजीपुर से मेजर रामजी राजभर, मिर्जापुर से दरोगा बियार, बलियां से विनोद तिवारी, जौनपुर से बृजेश कुमार प्रजापति, राबर्ड्सगंज कैलाश नाथ कोल, घोसी से महेंद्र राजभर, आजमगढ़ से यशवंत सिंह उर्फ विक्की सिंह प्रत्याशी बनाया है ।
अब देखना है कि भाजपा के समर्थन के बिना ओम प्रकाश राजभर क्या अपने साख को बचा पाते है या नहीं ।