MENU

ब्रेथ ईजी ने किया मेडिकल बी ई टाइम्‍स पत्रिका का विमोचन



 29/Jul/22

ब्रेथईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी एवं ब्रेथईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल अस्सी, वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान से विगत दिनों होटल रेडिसन, वाराणसी में ब्रेथईजी पत्रिका बी ई टाइम्स का विमोचन किया गया जिसमे वर्तमान स्थिति के सबसे गंभीर व महत्वपूर्ण विषय को चुना गया। इस पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथि आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र दयालु, डॉ राजेंद्र प्रसाद प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष एरा मेडिकल कॉलेज, राहुल चंदोला मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली, डॉ. ए.के पाण्डेय गैलेक्सी हॉस्पिटल, वाराणसी, डॉ. आर.के सिंह एसजीपीजीआई, लखनऊ एवं ब्रेथ ईजी के निदेशक डॉ एसके पाठक वरिष्ठ टी.बी, श्वास एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ ने संयुक्त रूप से कियाI

पत्रिका के संपादक डॉ एस.के पाठक द्वारा इस मेडिकल पत्रिका में वर्तमान स्थिति के सबसे गंभीर व महत्वपूर्ण विषय को चुनते हुए लंग अटैक (श्वांस की गंभीर बीमारी) पर अपना लेख प्रस्तुत किया है, पत्रिका में स्वस्थ संबंधी कई महत्वपूर्ण विषय पर आम जनता के लिए आम भाषा में विश्लेषण किया गया हैंI डॉ एसके पाठक ने बताया की ये मेडिकल पत्रिका ब्रेथ ईजी चेस्ट हॉस्पिटल अस्सी वाराणसी एवं ब्रेथ ईजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल रामनगर पर नि:शुल्क उपलब्ध है। इसे प्राप्ति करने के लिए ब्रेथ ईजी अस्पताल अस्सी, वाराणसी में संपर्क कर के प्राप्त करना होगा अथवा हेल्पलाइन नम्बर: 8935001679 पर संपर्क कर के व्हाट्सएप नंबर से सॉफ्ट कॉपी भी प्राप्त कर सकते है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3091


सबरंग