MENU

सपा से वाराणसी में संजय गुप्ता हो सकते है लोकसभा प्रत्याशी

संजय कुमार मिश्र

 15/Apr/19

वाराणसी में लोकसभा चुनाव 19 में मोदी के खिलाफ कौन होगा विरोधी पार्टीयों का प्रत्याशी, इस पर अभी तक सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे है । हांलाकि अगर लोकसभा चुनावों की बात करें तो कांग्रेस के बाद सबसे ज्यादा बार भाजपा का ही कब्जा रहा है इस संसदीय सीट पर । सपा, बसपा के लिए यह सीट आज भी स्वप्न के समान है । 
बहरहाल चुनाव होगें तो राजनीतिक पार्टीयां अपने-अपने प्रत्याशी को चुनावी समर में उतारेगें ही । वाराणसी में सपा-बसपा गठबंधन के तहत यह सीट सपा के खाते में है पर अभी तक कौन होगा प्रत्याशी यह तय नहीं हो पाया है । वैसे रोहनिया से विधायक रहे सुरेन्द्र पटेल के नाम की भी चर्चा है पर नए चर्चा में सपा व्यापारी नेता व प्रदेश सचिव सपाई संजय गुप्ता के नाम की भी चर्चा है क्लाउन टाइम्स नें संजय गुप्ता से अनौपचारिक बात-चीत में उनके नाम की चर्चा की बात की, तो उन्होंने इसकी मौन स्विकृति देते हुए कहा कि अगर सपा अध्यक्ष कहेंगे तो मैं बनारस में मोदी के खिलाफ खड़ा होऊंगा और जीत कर भी दिखाऊंगा ।
क्या मोदी नें बनारस में विकास किया है के सवाल पर संजय गुप्ता कहते है कोई विकास नहीं हुआ है । शहर के व्यापारी पूरे पांच साल नोटबंदी तो जीएसटी के प्रावधानों से परेशान रहे । स्मार्ट सीटी की बात करें तो जनता पहले से ज्यादा मूल-भूत आवश्यकता पानी, सड़क, आवास, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए परेशान रही है । मोदी नें काशी को क्योटा के तर्ज पर विकसित और संरक्षित करने को कहा था पर संरक्षित करने को कौन कहे ये तो यहां की पौराणिक व गलियों के स्वरूप को ही नष्ट करने पर तुले है । 
मोदी के आने से वाराणसी पर्यटन व धर्मक्षेत्र को मिले अमूलचूक फायदे को भी संजय गुप्ता नही मानते और कहते है यह मात्र मृगमरीचीका है ।  वास्तविकता यह है कि व्यापारी परेशान है और   आभूषण मंडी की रिकार्ड 90 दिन का कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन करना यही दर्शाता है कि इस शहर के ताने-बाने को कितना नुकसान पहुंचा है । 

अब तक वाराणसी संसदीय सीट पर जीत के आस-पास तक न दिखने वाली सपा पार्टी के इस बार बसपा समर्थन के भरोसे यह विश्वास है कि मोदी को संजय गुप्ता हराने में कामयाब होंगे ।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6007


सबरंग