MENU

बृज ब्लड फाउंडेशन आधी रात को ब्लड डोनेट करवा कर किया एक मरीज की मदद



 28/Jul/22

आज रात वाराणसी में स्थित कलावती हॉस्पिटल के एक मरीज राम आश्रय यादव ,आजमगढ़ निवासी  को तत्काल ब्लड की जरूरत पड़ने पर बृज ब्लड फाउंडेशन के सबसे कर्मठ साथी कुंदन सिंह जो चहनिया में स्थित बृजनंदनी कॉन्वेंट स्कूल के अध्यापक है , जो रात के 12 बजे अपने अजीज मित्र नीरज सिंह के साथ 25 किलो मीटर की दूरी तय कर के आए और ब्लड डोनेट कर के मरीज के जीवन को बचाया । यह सूचना रात में ही ब्लड कमांडो जो की दिल्ली में कार्यरत एक संस्था है जो जरूरत मंद लोगो को ब्लड डोनेट करती है जिसके  फाउंडर पूनम यादव के माध्यम से वाराणसी में स्थित कैंसर मरीजों के लिए निःस्वार्थ काम कर रहे संस्था बृज ब्लड फाउंडेशन के  आशीष विश्वकर्मा ( राठौर सर ) को सूचना मिला । सूचना मिलते ही राठौर सर के अथक प्रयास से कुंदन सिंह को पता चला । ब्लड की कमी की सूचना मिलते है कुंदन सिंह इंसानियत की फर्ज को निभाते हुए रात के 12 बजे ब्लड बैंक बहुच कर ब्लड डोनेट किए । कुंदन सिंह एक अच्छे शिक्षक का फर्ज भी बहुत अच्छे से निभाते है । एक अंजान व्यक्ति के लिए ब्लड डोनेट कर के एक अध्यापक के समाज के युवाओं एक संदेश दिया है कि इंसानियत से बड़ कर कोई भी धर्म नहीं होता है । पूरी रात जाग कर बृज ब्लड फाउंडेशन के प्रबंधक हेमंत यादव , सलाहकार सत्य प्रकाश कुशवाहा  ने इस कार्य को इंसानियत के लिए पूरा कराया ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1801


सबरंग