जीवनदीप महाविद्यालय, बड़ालालपुर के B.Ed D.El.Ed विभाग ने 26 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक विद्यार्थियों के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला मुख्य आयुक्त के निर्देशानुसार स्काउट गाइडर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के दूसरे दिन संचालक अभिताभ पाठक ने बताया कि छात्रों के बौद्धिक, शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए स्काउट गाइड प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को आज यूनिट लीडर प्रगतिशील प्रशिक्षण के बारे में स्काउट गाइडर को प्रशिक्षण किया गया। इस मौके पर संबद्धता निदेशक शैलेश त्रिवेदी (बबलू) ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस सत्र में 160 गाइडर व 55 स्काउटर के रूप में विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं 29 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने आगे बताया कि स्काउट गाइड एक ऐसा अनुशासन है जिसे आत्मसात कर युवा आज के भौतिकतावादी परिवेश में निराशा व अवसाद को परास्त कर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। प्राचार्य डॉ इंद्रदेव चंद्र सिंह ने स्काउट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासित रहने का आह्वान किया।