सनबीम वीमेन्स कॉलेज वरुणा, के प्रांगण में कारगिल विजय दिवस बहुत उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय ने महिला सीनियर डायरेक्टर और महिला मेजर का बड़ा ही ज्ञानात्मक सेशन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीनियर डायरेक्टर अमरजीत नाग्याल एवं मेजर सोनाली तिवारी रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन एवं ऑनरेरी डायरेक्टर हर्ष मधोक ने उनका स्वागत करते हुए छात्राओं को यह बताने का प्रयास किया किस तरह से वीर जवानों ने देश की हिफाजत के लिए अपने प्राणों का बलिदान हंसते-हंसते किया। अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि महोदया ने छात्राओं को यह बताया कि कारगिल की जीत को क्यों हम विजय दिवस के रूप में मनाते हैं क्योंकि जिस कठिन परिस्थितियों में यह युद्ध लड़ा गया और जीता गया यह अपने आप में मिसाल है। भारतीय सेना किसी भी विकट से विकट परिस्थिति से ना घबराती है और ना पीछे हटती है, और जिस तरीके से अपने प्राणों की आहुति देकर वीर जवानों ने इस युद्ध को जीती वह अपने आप में बेमिसाल है। उन्होंने छात्राओं को भारतीय सेना के विभिन्न विभागों द्वारा कारगिल विजय में दिए गए योगदान को विस्तार से बताया एवं छात्राओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया। वही मेजर सोनाली तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे सैनिक जितने तन से मजबूत है उतने ही मन से भी मजबूत है, ऐसे महान सैनिक शायद ही किसी देश में हो। अपने संदेश में उन्होंने भारतीय सेना में महिलाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसरों के बारे में जानकारी दी।
अंत में महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डॉ. शालिनी सिंह एवं प्राचार्य डॉ. राजीव सिंह ने मुख्य अतिथियों के साथ साथ सभागार में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।