स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल में बारहवीं का रिजल्ट प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शानदार रहा। परिणाम निकलने के बाद मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानान्नद ने बताया कि इस वर्ष कक्षा बारहवीं में मेरिट में स्थान पाने वाले गणित वर्ग में साक्षी सिंह 96.4 प्रतिशत पाकर प्रथम रहीं, सत्या 92.4 प्रतिशत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। कॉमर्स वर्ग में रूचि प्रिया 96.6 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम तथा जैनब वायजा 95 प्रतिशत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार कक्षा दसवीं में शिखा यादव 97, श्रेया शुक्ला 96, अर्जुन पटेल 95 व आयुषमौया 94 सहित बीस छात्र-छात्राओं ने नब्बे प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त किए।
सफल विद्यार्थियों मे बस खुशी, उल्लासव नये सवेरे का सुखद अहसास था। बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा स्कूल में पहुँचे विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर प्राचार्य चन्द्रशेखर सिंह, डॉ. अजय कुमार चौबे, रचना अग्रवाल, एसएस यादव, अतीन्द्र कुमार सिंह, मनीष भाटिया, सुबास सिंह, अशोक यादव, महुआ डे, जयवर्धन सिंह, विनोद कुमार शेषमनी पांडेय, अनुराग मिश्रा, अमरनाथ पांडेय, मिर्जा विलायत वख्त इत्यादि लोग उपस्थित रहे।