सीबीएसई द्वारा दसवीं व बारहवीं का रिजल्ट घोषित होते ही विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई, हैप्पी मॉडल स्कूल वाराणसी के दसवीं व बारहवीं के रिजल्ट एक बार फिर बेहतरीन रहे। दसवीं कक्षा में शालिनी यादव ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं वेदांत मिश्रा व रौनक राज 96 प्रतिशत के साथ द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। रौनक राज ने अंग्रेजी में, शालिनी यादव साइंस में व हर्ष आनंद ने कम्प्यूटर विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
12वीं के रिजल्ट में साइंस में शुभी श्रीवास्तव ने 95.2 प्रतिशत अंक लाकर कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुधांशु दूबे 94.8 प्रतिशत के साथ दूसरे व आकांक्षा मंडल ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं कॉर्मस स्ट्रीम में खुशी राय और रूप बर्मन ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कृष्णप्रिया त्रिपाठी 91.2 प्रतिशत के साथ दूसरे व वंशिका अरोड़ा 90.8 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। विकास यादव ने बिजनेस स्टडीज विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
हैप्पी मॉडल स्कूल के 18 विद्यार्थियों का सम्पूर्ण परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक रहा व 168 विद्यार्थियोंने 90 से 99 अंक अर्जित कर अपने विषय में शीर्ष पर रहे।
सभी विद्यार्थियों एवं अभिवावकों को विद्यालय समूह के निदेशिका नीता सिंह, उपनिदेशिका अम्बिका भगत, उपनिदेशक विनोद पांडेय एवं प्राचार्य प्रवीश कुमार सिंह व अन्य शिक्षक समूह ने उनकी लगन एवं परिश्रम से प्राप्त सफलता की हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।