सीबीएसई, नई दिल्ली द्वारा शुक्रवार को कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें जीवनदीप पब्लिक स्कूल, बड़ालालपुर के विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम में विज्ञान वर्ग, वाणिज्य वर्ग तथा कला वर्ग में शत-प्रतिशत सफलता अर्जित की। वही दसवीं का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। कक्षा 12 में विज्ञान वर्ग के शिवांक ठाकुर 96.2 प्रतिशत अंक, कला वर्ग में श्रेया सिंह 96 प्रतिशत तथा वाणिज्य वर्ग में अंशिका सिंह 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में कार्तिकेय सूर्याश 95.8 प्राप्त कर प्रथम स्थान, अरमान सिन्हा 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, कृष्णा यादव 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा 12 में साक्षी गुप्ता 93.8 प्रतिशत, हिमांशु मौर्य 92.4 प्रतिशत, प्रतिभा यादव 92 प्रतिशत आर्या सिंह 91.2 प्रतिशत, मयूर श्रीवास्तव 91 प्रतिशत, वैष्वी राय 90.8 प्रतिशत माही राय 90.4 प्रतिशत, अमन मौर्या 90.2 प्रतिशत, सौरभ सिंह 89. 8 प्रतिशत, आंचल चौबे 89.4 प्रतिशत पार्थ रघुवंशी 89.4 प्रतिशत, सुरभि कुमारी 88.8 प्रतिशत अंक तथा कक्षा दसवीं में सौम्या सिंह 93.2 प्रतिशत,साहिल गुप्ता 92.2 प्रतिशत, अंशुमान सिंह 91.8 प्रतिशत, प्रियांशु पटेल 91.4 प्रतिशत, प्रशांत सिंह 90.4 प्रतिशत, माधवी सिंह ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ ममता सिंह ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जबकि संस्थाध्यक्ष डॉ अशोक सिंह व डा. अंशु तथा निर्देशक डॉ जेएन सिंह ने अपने वक्तव्य में छात्रों को बधाई देते हुए उनके अथक परिश्रम का परिणाम बताया।