MENU

सीबीएसई बारहवीं की परिक्षा में दी आर्यन इन्‍टर नेशनल की प्रिशा सिंघानिया ने 4 विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर विद्यालय का परचम लहराया : विनीत चोपड़ा



 23/Jul/22

सर्व विद्या की राजधानी काशी में सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में दी आर्यन इन्‍टर नेशनल का परिणाम वर्ष 2021-22 भी अभूतपूर्व रहा। कॉमर्स वर्ग में प्रिशा सिंघानिया ने 98.4 प्रतिशत अंक के साथ न केवल दी आर्यन इन्‍टर नेशनल विद्यालय का परचम लहराया बल्कि 4 विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर कॉमर्स वर्ग के विद्यार्थियों में पूरे बनारस में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया।

विद्यालय के चेयर मैन विनीत चोपड़ा ने क्‍लाउन टाइम्‍स से एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में हमरे विद्यालय के वाणिज्‍य (कॉमस) वर्ग में 15 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 97 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्‍त किया। 28 प्रतिशत बच्‍चों ने 95 प्रतिशत से ऊपर तथा 44 प्रतिशत बच्‍चों ने 90 प्रतिशत से अंक प्राप्‍त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित करने के साथ ही इतिहास रच दिया।

विज्ञान वर्ग की छात्रा प्रिशा सिंघानिया ने 4 प्रमुख विषियों क्रमश: अकांट में 100, इकोनॉमिक्‍स में 100, ,बिजनस स्‍टडी में 100 तथा कला में 100 एवं गणित में 98 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किया। प्रिशा ने 98.4 अंक के साथ विद्यालय में प्रमम स्‍थान प्राप्‍त किया। इनके अलावा अनन्‍या सिंह ने 98.4 प्रतिशत, आशना वर्मा ने 97.8 प्रतिशत, आशीष रंजन 97 प्रतिशत तथा राशी तुलस्‍यान 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। अकाउंट विषय में 6 बच्‍चों ने 100 अंक, बिजनस स्‍टडी में 100 बच्‍चों ने 100 अंक, इकोनॉमिक्‍स में 2 बच्‍चों ने 100 अंक, कला में 10 बच्‍चों ने 100 अंक, संगीत में 2 बच्‍चों ने 100 अंक तथा संस्‍कृत विषय में 1 बच्‍चे ने 100 अंक प्राप्‍त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।

विज्ञान वर्ग में ऋत्वि सिंह 95.8 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में प्रथम रहे

विज्ञान वर्ग में भी दी आर्यन इन्‍टर नेशनल स्‍कूल के विद्यार्थियों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया। विज्ञान वर्ग के परिक्षा परिणामों में ऋत्वि सिंह 95.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम रहे इसी क्रम में लव राय ने 95.4 प्रतिशत, धान्‍वी चैन 94.6 प्रतिशत, गौरी उपाध्‍याय 94.4 प्रतिशत तथा ओमी ऋचा 94 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विज्ञान वर्ग 30 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किया। विषय क्रमानुसार विद्यार्थियों ने फिजिक्‍स में 95 प्रतिशत, केमेस्‍ट्री में 98 प्रतिशत, गणित 95 प्रतिशत, बायोलॉजी में 98 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किया।

कला में अंकिता सिंह 97.6 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में प्रथम रहीं

कला वर्ग में अंकिता सिंह ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर विद्यालय में प्रथम रहीं। अंकिता ने हिस्‍ट्री 99 प्रतिशत, पॉलिटिकल साइंस में 97 प्रतिशत,जियोग्राफी में 99 प्रतिशत, कला में 99 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय का मान बढ़ाया। कला वर्ग में भी 33 प्रतिशत बच्‍चों ने 95 प्रतिशत अंक से ऊपर अंक प्राप्‍त किया।

कक्षा 10 वीं की परीक्षा आर्यन इंटरनेशनल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा

आर्यन इंटर नेशनल में वर्ष 2021-22 10 वीं की परीक्षा में यहॉं के विद्यार्थियों ने का परीक्षा परिणाम अभूतपूर्व रहा। विद्यालय के 20 प्रतिशत बच्‍चों ने 95 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्‍त किया। 30 प्रतिशत बच्‍चों ने 90 प्रतिशत के ऊपर 46 प्रतिशत बच्‍चों ने 85 प्रतिशत से ऊपर तथा 14 प्रतिशत बच्‍चों ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्‍त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय की छात्रा हर्षिका सिंह ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर विद्यालय में प्रथम रही। मेधिका पारिख 98 प्रतिशत, शाम्‍भवी गुप्‍ता 97.8 प्रतिशत, अवि टंडन 97.4 प्रतिशत तथा हर्षित आर्या ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर विद्यालय में टॉप 5 श्रेणी में स्‍थान प्राप्‍त करने में कामयाब रहीं। यश्‍वी गुप्‍ता तथा वंशिका अग्रवाल ने अंग्रेजी विषय में 100 अंक , आर्यन सिंह (प्रभात सिंह ), एवं कार्तिकेय दूबे ने गतिणत विषय में 100 अंक तथा शिवम कुमार शर्मा ने विज्ञान वर्ग में 100 अंक एवं मेधिका पारिख ने सोशल साइंस में 100 अंक प्राप्‍त किया। का‍र्तिकेय दूबे ने संस्‍कृत विषय में 100 अंक प्राप्‍त किया।

कुल मिला कर दी आर्यन इंटर नेशनल स्‍कूल वाराणसी के चेयर मैन विनीत चोपड़ा व एक्‍सक्‍यूटिव डायरेक्‍टर सु‍बीना चोपड़ा की कड़ी मेहनत के चलते शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति के पथ पर में अग्रसर है।

विद्यालय के चेयरमैन विनीत चोपड़ा व एक्‍सक्‍यूटिव डायरेक्‍टर सु‍बीना चोपड़ा तथा प्रधानाचार्य गणेश सहाय ने सभी विद्यार्थियों को इतन अच्‍छे परिक्षा परीणाम के लिए उन्‍हें आशिर्वाद देने के साथ ही उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना करने के साथ ही एक- दूसरे को मुहॅ मिठा किया ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8093


सबरंग