12वीं की आंचलश्रीवास्तव ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम मान बढ़ाया
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार की सुबह अचानक बारहवीं का रिजल्ट जारी कर सबको चौंका दिया। ज्यादातर विद्यालय पहले दसवीं की परीक्षा का परिणाम आने की उम्मीद लगाए हुए थे, लेकिन 12वीं द्वितीय टर्म की परीक्षा का रिजल्ट घोषित तक परीक्षार्थियों को सरप्राइज दिया। इस बार सीबीएसई ने परीक्षार्थियों डिजिलाकर में सीधे अंकपत्र अपलोड कर दिया है। वहीं दसवीं का भी परीक्षा परिणाम दो बजे तक जारी हो गया। इसी के साथ ही विद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ परिक्षा परिणाम घोषित करने विद्यालयों में होड़ मच गयी। इसी कड़ी में वाराणसी के लिटिल फ्लावर हाउस के ककरमत्ता व नगवां ब्रांच का परिक्षा परिणाम संतोष जनक रहा।
विद्यालय प्रबंधन के द्वारा भेजे गये परिक्षा परिणामों में लिटिल फ्लावर हाउस ककरमत्ता ब्रांच में विज्ञान वर्ग में हर्षित तिवारी ने 96.0 प्रतिशत, अनन्य श्रिवास्तव ने 95.2 प्रतिशत एवं प्रियांशी सिंह ने 95.0 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया एवं 18 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कियां।
इसके अतिरिक्त ख्याती सिंह भौतिक विज्ञान 95 प्रतिशत, हर्षित तिवारी रसायन विज्ञान 97 प्रतिशत, अनन्या श्रीवास्तव गणित 99 प्रतिशत, सात्विक भार्गव जीवविज्ञान 99 प्रतिशत, नेहा अर्थशास्त्र 94 प्रतिशत, आलोक कुमार बिजनेस स्टडीज् 98 प्रतिशत, आलोक कुमार एकांउटेंसी 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
लिटिल फ्लावर हाउस नगवा ब्रांच में विज्ञान वर्ग में अनुपम त्रिपाठी ने 93.8 प्रतिशत, पुलक जकमोला ने 93.4 प्रतिशत एवं सौम्या पाण्डेय ने 90.0 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। 22 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया।
विभू पाठक और प्रियांशी ने भौतिक विज्ञान में 97 प्रतिशत, अनुपम त्रिपाठी ने रसायन विज्ञान 97 प्रतिशत, विभू पाठक ने गणित में 100 प्रतिशत, ग्रेसी मौर्या जीवविज्ञान 95 प्रतिशत, नेहा झा ने अर्थशास्त्र 94 प्रतिशत, बिजनेस स्टडीज् 97 प्रतिशत एवं एकांउटेंसी में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
10 वीं के राज्य वर्धन सिंह ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया रौशन
लिटिल फ्लावर हाउस ककरमत्ता ब्रांच में राज्य वर्धन सिंह ने 97.4 प्रतिशत, सृष्टि दूबे ने 97.2 प्रतिशत एवं भाव्या श्रीवास्तव ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
सृष्टि दूबे ने गणित में 100 प्रतिशत, विज्ञान में 100 एवं कम्प्यूटर में 99 अंक प्राप्त किया।
लिटिल फ्लावर हाउस नगवां ब्रांच में आर्य पाण्डेय ने श्रेष्ठा जयसवाल 91.2 प्रतिशत, कृष्ण गुपत ने 90.0 प्रतिशत एवं आयुषी सिंहा ने 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
आयुषी सिंहा ने गणित में 97 प्रतिशत, श्रेष्ठा ने विज्ञान में 97 प्रतिशत एवं आर्या पाण्डेय ने कम्प्यूटर में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रबंधक नलिन गुलाटी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती इंदू गुलाटी एवं अदिति गुलाटी ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की विद्यालय हमेशा से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यकरता रहा है ।