MENU

5 फीसदी जीएसटी से जनता परेशान, और सरकार बेफिक्र : अजय राय



 18/Jul/22

आज दिनांक 18 जुलाई को एक बयान जारी कर यूपी कांग्रेस के वरिष्ट नेता व पूर्व मंत्री उ.प्र. सरकार अजय राय ने कहा की  भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से देश-प्रदेश में संकट पैदा हो गया है। महंगाई की आग से जनता परेशान है, और सरकार बेफिक्र है। आटा, दाल-चावल, तेल, फ़ल, दवाई, पढ़ाई सब हुआ महंगा हो गया। दही, लस्सी, पनीर और छाछ जैसे प्रोडक्ट्स पर पर अब 5 फीसदी जीएसटी लगेगा। गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार क्या खाए ? क्या बचाए ? बताएं प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री ? स्तिथी भयावह होती जा रही है। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार ने लोगो को तबाह कर दिया है। गरीब, किसान, नौजवान आत्महत्या करने पर मजबूर है। भाजपा सरकार नौजवानों और युवाओं को नौकरी, रोजगार देने के झूठे दावे कर रही है। सरकार के सारे दावे झूठे, कागजी और जनता को गुमराह करने वाले हैं। प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था, कुशासन और भ्रष्टाचार को छिपाया नही जा सकता है। सत्ता और प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग कर लोकतंत्र और संविधान को भाजपा कमजोर कर रही है। बढ़ती महंगाई ने नरेंद्र मोदी के क्रूरता को स्पष्ट कर दिया भाजपा सरकार पूर्ण रूप से आमजनता के प्रति संवेदनहीन है। खासकर जब देश रिकार्ड बेरोजगारी से गुजर रहा उस समय यह फैसला लेना अनुचित है अब तो साफ है की भाजपा सरकार चंद पूंजीपतियों के अधीन कार्य कर रही है जिसका सीधा कार्य है देश को खोखला करना नफरत फैलाना। मध्यवर्गीय, गरीब वर्ग को आहत करने वाला यह फैसला है। रोजगार बढ़ाने की जगह महंगाई बढ़ाई जा रही है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1280


सबरंग