विगत दिन सर सुन्दर लाल हॉस्पिटल बी एच यू में एक मरीज प्रेम सागर जो दिलदार नगर गाजीपुर के निवासी है जिन्हे ब्लड की जरूरत पड़ने पर उन्हे ब्लड नही मिल रहा था जिसकी सूचना ब्रिज ब्लड फाउंडेशन मिलने पर संस्था ने अपने दो सदस्य को ब्लड डोनेट करने के लिए भेजे सात्विक वर्मा और अखिलेश कुमार सिंह ने रक्त दान कर के उनकी मदद किए । ब्रिज ब्लड फाउंडेशन कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए निः शुल्क ब्लड का प्रबंध कराती है जिस मरीज के घर वाले ब्लड का प्रबंध नहीं कर पाते है उनके लिए ये संस्था काम करती है । वाराणसी स्थित कैंसर हॉस्पिटल में जो लोग दूर दराज से आते है और वो ब्लड का प्रबंध नहीं कर पाते है उनके लिए ये संस्था के लोग आधी रात को भी ब्लड डोनेट के लिए खड़े रहते है ब्रिज ब्लड फाउंडेशन संस्था के साथ वाराणसी स्ट्रीट कल्चर भी जुड़ गया है जो कि यह संस्था अमित कुमार पटेल की संस्था हैं उनके साथ काम कर रही है बृजेश कुमार गुप्ता जो ब्रिज ब्लड फाउंडेशन के फाउंडर वो खुद है बृजेश कुमार गुप्ता 17 बार ब्लड डोनेट कर के समाज में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं समाज में अपनी योगदान हमेशा ऐसे ही देते रहेंगे को फाउंडर अवनीश कुमार यादव ,सलाहकार सत्यप्रकाश कुशवाहा ,सह सलाहकार संतोष कुमार सिंह टी.यम.डी हेमंत कुमार यादव संस्था से जुड़कर कैंसर पीड़ित को ब्लड डोनेट करने का काम कर रहे हैं और संस्था के सभी लोग युवाओं से अपील करते हैं ज्यादा से ज्यादा लोग ब्लड डोनेट करें