MENU

लायंस क्लब वाराणसी हजारी एवं प्रभात के संयुक्त तत्वावधान मे पौधारोपण एवं बच्चों में फल व नमकीन वितरण



 15/Jul/22

सावन माह के प्रथम दिन बृहस्पतिवार को लायंस क्लब वाराणसी हजारी एवं प्रभात के संयुक्त तत्वावधान मे लीटिल स्टार्स स्कूल नगवा में पौधारोपण एवं बच्चों के मध्य फल एवं नमकीन का वितरण लायंस सदस्यों के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम क्लब के समस्त पदाधिकारी एवं छोटे बच्चों द्वारा दर्जनों फूलदार पौधे लगाए गए,

उपस्थित कार्यक्रम संयोजक लायन हजारी नारायण शुक्ला, अध्यक्ष लायन आशा पांडेय, कोषाध्यक्ष लायन प्रभात सिंह वर्मा, सचिव लायन सरिता वर्मा, सचिव लायन रजनी जायसवाल, लायन संगीता सिंह, लायन संतोष रघुवंशी, लायन आलोक यादव, लायन प्रियंवदा, लायन अरविंद गुप्ता इत्यादि लायन सदस्य उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2097


सबरंग