MENU

त्रिकुटा सेवा संस्थान ने 30 गांव के मंदिरों और देवस्थल पर चलाया सफाई का अभियान



 15/Jul/22

"कर्म में नारायण"

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पे माधव शिक्षा संस्कार केंद्र (चाइल्ड लर्निंग सेंटर) त्रिकुटा सेवा संस्थान के सहयोग से काशी जनपद के चारो ब्लॉक के 30 गांव के दो हजार बनवाशी, शोषित, वंचित बच्चों के लिए चल रही शिक्षा संस्कार के माध्यम से संस्था के बच्चों द्वारा हर एक गांव के मंदिरों और देवस्थल के सफाई का अभियान चलाया गया और शाम के समय मंगल गीत और आरती के माध्यम से गुरु पद की पूजा और और दीपक जलाकर वंदना की गई।

इस पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था के प्रबंधक श्रीमान हृदेश पांडेय ने किया, कार्यक्रम के सहयोगी धीरज, देवेंद्र, हेमंत, ब्रिज भूषण, दिग्विजय और क्रांति सिंह अभिभावक के रूप में उन गांव में नेतृत्व किया केंद्र के अनुदेशक, सहायिका और गांव के लोगो की पूजा में सहभागिता रही।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4266


सबरंग