MENU

काशी में रोप-वे कारगर नहीं, मेट्रो की दें सौगात : अजय राय, पूर्व विधायक



 15/Jul/22

यूपी कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता व पूर्व विधायक अजय राय ने एक बयान जारी कर कहा कि पुरातन सभ्यता व संस्कृति के शहर काशी में रोप-वे कारगर साबित नही होगा यह योजना मात्र हाई वोल्टेज मार्केटिंग है मूल रूप से यह योजना काशी के लिए उपयुक्त नही है। काशी के लिए मेट्रो परियोजना बेहतर रहेगा जिस पर सरकार को विचार करना चाहिए। रोप-वे योजना जनप्रतिनिधियों के उदासीनता व मूल समस्या को ढकने के लिए लाया जा रहा है। समाचार पत्रों के माध्यम से मैंने पढ़ा की महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो.एके त्यागी ने रोप-वे योजना पर चिंता जाहिर की है उन्होंने बताया कि इस योजना से विश्वविद्यालय के कई संकाय, भवन व साथ मे भारत माता मंदिर भी प्रभावित होगा। जिससे भविष्य में काफी मुश्किलें होंगी। इससे विश्वविद्यालय की शैक्षिक गतिविधियां भी प्रभावित होंगी साथ ही गोपनीयता व सुरक्षा की व्यवस्था प्रभावित होंगी। यह निर्णय पूर्ण रूप से अनुचित है, क्योंकि काशी गलियों का शहर है, पुरातन शहर है, घनी आबादी का शहर है ऐसे में रोपवे चलाना उचित नही है। इससे अच्छा मेट्रो परियोजना लाना चाहिए जिससे काशी की जाम की समस्या खत्म होगी, आवागमन सुगम रहेगा, लोगों के समय का बचत होगा।

योजना जो भी जनहित में होना चाहिए लेकिन यह सरकार योजना मार्केटिंग ब्रांडिंग के लिए लेकर आती है। जिसका मूल उद्देश्य कुछ नही होता है आज रामनगर में बने बन्दरगाह जिसका कोई उपयोग नही हो रहा है इससे हर काशीवासी स्वम् को ठगा महसूस कर रहा है। बन्दरगाह का कोई उपयोग नही होता है, जनहित के मुद्दों पर सरकार को सम्वेदनशीलता दिखानी होगी। सिर्फ योजना के नाम पर धांधली सपने दिखाने से काम नही चलेगा। सरकार पुनर्विचार कर रोपवे योजना वापिस ले और काशी को मेट्रो योजना की सौगत दे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8954


सबरंग