विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास में नेतृत्व विकास नितान्त आवश्यक हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवां में छात्र अलंकरण समारोह
विद्यालय के प्रबन्धक प्रकाशध्यानानन्द के मुख्यातिथ्य में स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवा वाराणसी के प्रांगण में विद्यार्थियों को नई छात्र परिषद में पद, प्रतिष्ठा, कर्तव्यनिष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी, मौका था विद्यार्थी अलंकरण समारोह का।
अलंकरण समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में प्रबन्धक प्रकाशध्यानानन्द के कर कमलों द्वारा श्रीश्री 1008 स्वामी हरसेवानन्दजी महाराज परमहंस के तैलचित्र पर पुष्पाहार व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
छात्र परिषद 2022-23 के लिए मुख्य अतिथि ने हेड ब्वाय आशुतोष यादव कक्षा 12 कामर्स, हेडगर्ल हर्षिका जायसवाल 12 साइंस, कल्चरल सेक्रेटरी अविनाश सिंह कक्षा 12कामर्स, व सुचिता वर्मा कक्षा 11कामर्स, स्पोर्ट कैप्टन अनुपम प्रभात कक्षा 12 साइंस, व प्रियंका 12कामर्स तथा सदनान्तर्गत कैप्टन इस प्रकार रहे दयानन्द सदन के कैप्टन शिवम सिंह कक्षा 10बी, व अन्नू सिंह कक्षा 10वी, रमन सदन के कैप्टन मनीष कुमार पाण्डेय कक्षा 10ए व साक्षी कक्षा 10बी, टैगोर सदन के कैप्टन मनीष कुमार व आंचल यादव कक्षा 10बी, तथा विवेकानन्द सदन के कैप्टन आशीष कुमार कक्षा 10ए. व नित्या पाण्डेय कक्षा 10बी को सैश व बैज लगाकर पद, प्रतिष्ठा, कर्तव्यनिष्ठा व गोपनीयता की शपथ दिलाया, साथ ही कक्षा मॉनीटर व सदनाध्यक्ष को बैज लगाकर उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया।
विद्यालय के प्रबन्धक ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अध्ययन के साथ-साथ नेतृत्व की क्षमता विकसित करना नितान्त आवश्यक हो गया है। इससे इनका आत्मबल बढ़ेगा जो सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा और तभी अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों को आसानी से पार कर पायेंगे। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. एके चौबे ने अपने अनुभवों के क्षणों को याद करते हुए कदम से कदम मिलाकर चलने का वादा किया। समारोह का संचालन एस पी शुक्ला तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रावास अधीक्षक ले. एमएस यादव (रि.) ने किया। समारोह में मंजूलता शर्मा, मनोहर यादव, एएन पाण्डेय, वरूण पाण्डेय,
जयवर्धन सिंह, मिर्जा विलायत बख्त, अनुराग मिश्रा, विनोद कुमार, मनोरमा यादव, शीला श्रीवास्तव, ममता यादव, सिम्मी श्रीवास्तव, तृप्ति शुक्ला, अनुराधा दीक्षित, नम्रता सिंह, अमित कुमार, फूलकुमारी यादव सहित समस्त शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।