MENU

विश्व जनसंख्या दिवस पर इनरव्हील सेंट्रल ने गर्भवती महिलाओं को बांटी आयरन एवं कैल्शियम की दवाएं



 12/Jul/22

विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर इनरव्हील क्लब वाराणसी सेंट्रल के तत्वाधान में पियरी, कबीरचौरा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस मौके पर क्लब की प्रेसिडेंट नीलम गुप्ता ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य से हर वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। किसी भी देश एवं परिवार की जनसंख्या उसके विकास को प्रभावित करती है। प्रजनन दर में महत्वपूर्ण बदलाव जनसंख्या वृद्धि का प्रमुख कारण है। चूंकि विश्व में इतनी आबादी के लिए संसाधन नहीं है, इसलिए जनसंख्या नियंत्रण आवश्यक है। नगर की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी टंडन ने कहा कि कोविड -19 वैश्विक महामारी के इस दौर में हम बढ़ी हुई असंतुलित आबादी के दुष्परिणामों को झेल चुके हैं, मेडिकल संसाधनों के अभाव में इस महमारी ने करोड़ों परिवारों से उनके अपनो को छीन लिया हैं। इसलिए जनसंख्या प्रबंधन न सिर्फ हमारे समाज, देश बल्कि विश्व के लिए जरूरी है।

इस मौके पर गर्भवती महिलाओं के हिमोग्लोबिन की निशुल्क जांच और आयरन, कैल्शियम आदि की दवाएं प्रदान की गयी. साथ हाइजीन के प्रति जागरूक करते हुए गर्भावस्था के दौरान जरूरी खान-पान और दिनचर्या की सलाह दी गई। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की सेक्रेटरी सुमित्रा सिंह द्वारा क्लब की प्रेसिडेंट नीलम गुप्ता को कलर पहनाने के बाद इनरव्हील प्रार्थना से शुरू हुआ। कार्यक्रम का संचालन सुमित्र सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन रोली खन्ना ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1568


सबरंग