आज घोषित JEE-MAIN फेज-1 अखिल भारतीय परीक्षा में जेआरएस ट्यूटोरिल्स के छात्रों ने शानदार सफलता अर्जित किया है। अब तक घोषित रिजल्ट के अनुसार संस्था के 65 छात्रों ने 98 प्रतिशत और 34 छात्रों ने 99 प्रतिशत या उससे ज्यादा प्रतिशत प्राप्त करके संस्था एवं काशी को गौरवान्वित किया है। है। इन सफल छात्रों में अभिनीत सिंह (99.9827) प्रतिशत, अरविन्द्र कुमार यादव (99.9624) प्रतिशत, के.निशान्त(99.8150) प्रतिशत, अभिनव सिंह (99.7948) प्रतिशत, हर्ष मौर्या (99.7347) प्रतिशत, रमन शर्मा (99.7187) प्रतिशत, स्वप्निल पाण्डेय (99.6926) प्रतिशत, विनीत जायसवाल (99.6512) प्रतिशत, सुर्यष सिंह (99.5662) प्रतिशत एवं देवांश श्रीवास्तव (99.5655) प्रतिशत की सफलता विशेष रूप से उल्लेखनीय है।
JEE-MAIN की फेज-2 की परीक्षा खत्म होने के तुरन्त बाद 31 जुलाई से JEE-Advanced की विशेष तैयारी के लिए जे.आर.एस.में नि:शुल्क क्लास चलेगी।
बताते चले कि जे.आर.एस. ट्यूटोरियल्स इंजिनीयरिंग एवं मेडिकल्स के प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने लिए पूर्वांचल की एकमात्र ऐसी संस्था है जो सफलता का पर्याय बन चुकी है। प्रतिवर्ष यहॉं से अनेकों छात्र अच्छे रैंकों के साथ सफलता अर्जित करते रहे हैं।
संस्था के निदेशक ए.के.झा ने बताया कि जेआरएस ट्यूटोरियल्स पूरी तरह से समर्पित अनुभवी शिक्षकों द्वारा संचालित एक संस्था है जो दिखावे की जगह परिणाम में विश्वास रखती है। संस्था में पाठ्यक्रम की तैयारी इस ढंग से करायी जाती है जिससे छात्रों को व्यापक आधार मिलता है और उनमें और अधिक जानने हेतु उत्सुकता जागृत होती है। अपने अनुभवी अध्यापकों की सहायता से वे अपने उत्सुकता को सही ढंग से शान्त कर लेते है जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपनी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर पाते है। इस विशेषता के कारण ही जे.आ.एस ट्यूटोरियल्स के छात्र प्रतिवर्ष बोर्ड के साथ-साथ इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं में विशिष्ट सफलता प्राप्त करते है।
JEE-MAIN 2022 (Phase-I) में JRS के अभिनीत सिंह 1St व अरविन्द्र यादव 2ST सीटी टॉपर : ए.के. झा, निदेशक
आज घोषित JEE-MAIN फेज-1 अखिल भारतीय परीक्षा में जेआरएस ट्यूटोरिल्स के छात्रों ने शानदार सफलता अर्जित किया है। अब तक घोषित रिजल्ट के अनुसार संस्था के 65 छात्रों ने 98 प्रतिशत और 34 छात्रों ने 99 प्रतिशत या उससे ज्यादा प्रतिशत प्राप्त करके संस्था एवं काशी को गौरवान्वित किया है। है। इन सफल छात्रों में अभिनीत सिंह (99.9827) प्रतिशत, अरविन्द्र कुमार यादव (99.9624) प्रतिशत, के.निशान्त(99.8150) प्रतिशत, अभिनव सिंह (99.7948) प्रतिशत, हर्ष मौर्या (99.7347) प्रतिशत, रमन शर्मा (99.7187) प्रतिशत, स्वप्निल पाण्डेय (99.6926) प्रतिशत, विनीत जायसवाल (99.6512) प्रतिशत, सुर्यष सिंह (99.5662) प्रतिशत एवं देवांश श्रीवास्तव (99.5655) प्रतिशत की सफलता विशेष रूप से उल्लेखनीय है।
JEE-MAIN की फेज-2 की परीक्षा खत्म होने के तुरन्त बाद 31 जुलाई से JEE-Advanced की विशेष तैयारी के लिए जे.आर.एस.में नि:शुल्क क्लास चलेगी।
बताते चले कि जे.आर.एस. ट्यूटोरियल्स इंजिनीयरिंग एवं मेडिकल्स के प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने लिए पूर्वांचल की एकमात्र ऐसी संस्था है जो सफलता का पर्याय बन चुकी है। प्रतिवर्ष यहॉं से अनेकों छात्र अच्छे रैंकों के साथ सफलता अर्जित करते रहे हैं।
संस्था के निदेशक ए.के.झा ने बताया कि जेआरएस ट्यूटोरियल्स पूरी तरह से समर्पित अनुभवी शिक्षकों द्वारा संचालित एक संस्था है जो दिखावे की जगह परिणाम में विश्वास रखती है। संस्था में पाठ्यक्रम की तैयारी इस ढंग से करायी जाती है जिससे छात्रों को व्यापक आधार मिलता है और उनमें और अधिक जानने हेतु उत्सुकता जागृत होती है। अपने अनुभवी अध्यापकों की सहायता से वे अपने उत्सुकता को सही ढंग से शान्त कर लेते है जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपनी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर पाते है। इस विशेषता के कारण ही जे.आ.एस ट्यूटोरियल्स के छात्र प्रतिवर्ष बोर्ड के साथ-साथ इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं में विशिष्ट सफलता प्राप्त करते है।
JEE-MAIN 2022 (Phase-I) में JRS के अभिनीत सिंह 1St व अरविन्द्र यादव 2ST सीटी टॉपर : ए.के. झा, निदेशक
आज घोषित JEE-MAIN फेज-1 अखिल भारतीय परीक्षा में जेआरएस ट्यूटोरिल्स के छात्रों ने शानदार सफलता अर्जित किया है। अब तक घोषित रिजल्ट के अनुसार संस्था के 65 छात्रों ने 98 प्रतिशत और 34 छात्रों ने 99 प्रतिशत या उससे ज्यादा प्रतिशत प्राप्त करके संस्था एवं काशी को गौरवान्वित किया है। है। इन सफल छात्रों में अभिनीत सिंह (99.9827) प्रतिशत, अरविन्द्र कुमार यादव (99.9624) प्रतिशत, के.निशान्त(99.8150) प्रतिशत, अभिनव सिंह (99.7948) प्रतिशत, हर्ष मौर्या (99.7347) प्रतिशत, रमन शर्मा (99.7187) प्रतिशत, स्वप्निल पाण्डेय (99.6926) प्रतिशत, विनीत जायसवाल (99.6512) प्रतिशत, सुर्यष सिंह (99.5662) प्रतिशत एवं देवांश श्रीवास्तव (99.5655) प्रतिशत की सफलता विशेष रूप से उल्लेखनीय है।
JEE-MAIN की फेज-2 की परीक्षा खत्म होने के तुरन्त बाद 31 जुलाई से JEE-Advanced की विशेष तैयारी के लिए जे.आर.एस.में नि:शुल्क क्लास चलेगी।
बताते चले कि जे.आर.एस. ट्यूटोरियल्स इंजिनीयरिंग एवं मेडिकल्स के प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने लिए पूर्वांचल की एकमात्र ऐसी संस्था है जो सफलता का पर्याय बन चुकी है। प्रतिवर्ष यहॉं से अनेकों छात्र अच्छे रैंकों के साथ सफलता अर्जित करते रहे हैं।
संस्था के निदेशक ए.के.झा ने बताया कि जेआरएस ट्यूटोरियल्स पूरी तरह से समर्पित अनुभवी शिक्षकों द्वारा संचालित एक संस्था है जो दिखावे की जगह परिणाम में विश्वास रखती है। संस्था में पाठ्यक्रम की तैयारी इस ढंग से करायी जाती है जिससे छात्रों को व्यापक आधार मिलता है और उनमें और अधिक जानने हेतु उत्सुकता जागृत होती है। अपने अनुभवी अध्यापकों की सहायता से वे अपने उत्सुकता को सही ढंग से शान्त कर लेते है जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपनी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर पाते है। इस विशेषता के कारण ही जे.आ.एस ट्यूटोरियल्स के छात्र प्रतिवर्ष बोर्ड के साथ-साथ इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं में विशिष्ट सफलता प्राप्त करते है।