MENU

बरेका में मोहित सिन्‍हा सदस्‍य, वित्‍त, रेलवे बोर्ड ने किया निरीक्षण



 11/Jul/22

सदस्‍य, वित्‍त मोहित सिन्‍हा ने बनारस रेल इंजन कारखाना का दौरा किया। इस अवसर पर बरेका कीर्ति कक्ष में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम बरेका के प्रमुख मुख्‍य विद्युत इंजीनियर राजेश कुमार राय ने मेंमेंटो स्‍वरूप लोको मॉडल भेंट कर स्‍वागत किया। बैठक के दौरान बरेका के प्रमुख मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर अमिताभ, प्रधान वित्‍त सलाहकार योगेश कुमार श्रीवास्‍तव, मंडल रेल प्रबंधक/पूर्वोत्‍तर रेलवे रामाश्रय पाण्‍डेय, मुख्‍य विद्युत इंजीनियर/योजना/बरेका अनन्‍त सदाशिव, अपर मंडल रेल प्रबंधक/पूर्वोत्‍तर रेलवे ज्ञानेश त्रिपाठी एवं राहुल श्रीवास्‍तव के साथ ही बरेका एवं पूर्वोत्‍तर रेलवे के वित्‍त विभाग के अधिकारियों के साथ गहन वार्ता की। वित्‍तीय मामलों से संबंधित विभिन्न तकनीकी पहलुओं एवं वित्‍तीय क्षेत्र में आनेवाले समस्‍याओं एवं उसके निवारण हेतु विस्‍तारपुर्वक चर्चा किये गये। मुख्‍य रूप से ऑनलाइन बिल पास करने हेतु संचालित आईपास सिस्‍टम में होने वाली समस्‍याओं को दूर करने एवं इसमें और इम्‍प्रूवमेंट करने का आश्‍वासन दिये।

कार्यक्रम में सदस्‍य, वित्‍त मोहित सिन्‍हा ने बरेका कर्मचारी परिषद के संयुक्‍त सचिव धर्मेंद्र सिंह, सदस्‍य वी.डी. दुबे एवं नविन सिन्‍हा तथा बरेका ओबीसी एसोसिएशन के महामंत्री हरिशंकर यादव एवं अन्‍य सदस्‍यों से मुलाकात की एवं बरेका कर्मचारी की मांगो पर विस्‍तारपुर्वक चर्चा की। इस दौरान दोनों संगठनों ने अपनी-अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।

तदोपरांत सदस्‍य, वित्‍त मोहित सिन्‍हा ने बरेका कर्मशाला का भ्रमण किया। कर्मशाला भ्रमण के दौरान उन्‍होंने बरेका के विभिन्‍न कार्यशालाओं जैसे लोको फ्रेम शॉप, लोको असेम्‍बली शॉप, न्‍यू बलॉक शॉप गए, जहां पर उन्‍होंने विद्युत रेल इंजनों के उत्‍पादन से संबंधित कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान बरेका अधिकारियों ने उत्‍पादन गतिविधियों, निर्माण सुविधाओं, बरेका में चल रही परियोजनाओं के साथ ही उन्‍हें उत्‍पादन प्रक्रिया एवं अन्‍य तकनीकी विषयों के बारे में विस्‍तारपुर्वक जानकारी दी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1636


सबरंग