MENU

थाना बड़ागाँव, चौबेपुर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस ने 7 अन्तर्जनपदीय वांछित लूटेरों को तमंचे व कारतूस व लूट की बाइक के साथ किया गिरफ्तार



 09/Jul/22

 

थाना बड़ागाँव में हुई लूट मामले में मुअसं  260/2022 धारा 394 भादवि व दिनांक 30 जून 2022 को थाना चौबेपुर क्षेत्र अंतर्गत हुई लूट के सम्बन्ध में मुअसं 290/2022 धारा 392/506 भादवि बनाम अज्ञात के पंजीकृत कराया गया था ।

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) वाराणसी द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु सख्त दिशा निर्देश दिये गये थे ।

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी बडागाँव व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा वाराणसी ग्रामीण के नेतृत्व में 9 जुलाई शनिवार को संयुक्त टीम प्रभारी निरीक्षक बडागाँव , प्रभारी निरीक्षक इंटेलिजेंस विंग क्राइम ब्रांच , थानाध्यक्ष चौबेपुर मय टीम , सर्विलांस टीम जनपद वाराणसी ग्रामीण द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुअसं 260/2022 धारा 394 भादवि थाना बडागांव जनपद वाराणसी ग्रामीण मुअसं 290/2022 धारा 392, 506 भादवि थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण, मुअसं 129/2022 धारा 379 भादवि थाना खानपुर जनपद गाजीपुर में पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. रामजग यादव उर्फ जग्गु पुत्र सोमारू यादव निवासी सोनबरसा अनोड़ थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण 2. सनी यादव पुत्र सदानन्द यादव निवासी परनापुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण 3. अखिलेश यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र पंचम यादव निवासी बयासपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण 4. आयुष यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी सोनबरसा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण 5. चन्दन यादव पुत्र भरत यादव निवासी बरीयासनपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी 6. विवेक कुमार यादव पुत्र प्रकाश यादव निवासी सोनबरसा अड़ाडे थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण 7. अमन सरोज पुत्र प्रदीप सरोज निवासी भरथरा कला पो0 चौबेपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण को इदिलपुर मोड़ हरहुआ के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 05 अदद मोटर साइकिल , 05 अदद मोबाइल फोन , 03 अदद देशी तमंचा व कारतूस बरामद किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1. रामजग यादव उर्फ जग्गु पुत्र सोमारू यादव निवासी सोनबरसा अनोड़ थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 19 वर्ष ।

2. सनी यादव पुत्र सदानन्द यादव निवासी परनापुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 20 वर्ष ।

3. आयुष यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी सोनबरसा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 18 वर्ष।

4. अखिलेश यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र पंचम यादव निवासी बयासपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 19 वर्ष।

5. चन्दन यादव पुत्र भरत यादव निवासी बरीयासनपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र 18 वर्ष ।

6. विवेक कुमार यादव पुत्र प्रकाश यादव निवासी सोनबरसा अड़ाडे थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 19 वर्ष ।

7. अमन सरोज पुत्र प्रदीप सरोज निवासी भरथरा कला पो.चौबेपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 18 वर्ष ।

 

वांछित अभियुक्तगण का विवरण

1.सूरज यादव पुत्र सुबेदार यादव निवासी परनापुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 18 वर्ष ।

2.रितेश यादव पुत्र सुबाष यादव निवासी काजीपुर खुर्द थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 19 वर्ष ।

बरामदगी का विवरणः

मोटर साइकिल

1. बजाज पल्सर ब्लैक मोटर साइकिल नं0 UP65BW4977

2. हीरो पैसन प्रो ब्लैक मोटर साइकिल नं0 UP65BM8074

3. हीरो स्पलैण्डर प्लस ब्लैक मोटर साइकिल नं0 CG07BU6288

4. हीरो स्पलैण्डर प्लस ब्लैक मोटर साइकिल नं0 UP65DF6743

5. टीवीएस रेडियान ब्लैक मोटर साइकिल नं0 UP65DK4315

मोबाइल-

1. 01 अदद वीवो मोबाइल V2065 – ( अभियुक्त विवेक यादव से सम्बन्धित)।

2. 01 अदद वीवो मोबाइल Y12S – (अभियुक्त रामजग यादव से सम्बन्धित )।

3. 01 अदद मोबाइल सैमसंग गुरू – (अभियुक्त सनी यादव से सम्बन्धित )।

4. 01 अदद वीवो मोबाइल Y12G – (अभियुक्त अखिलेश यादव से सम्बन्धित )।

5. 01 अदद वीवो मोबाइल 1724 -(अभियुक् सनी यादव के घर से बरामद )।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का थाना बडागाँव की टीम प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक अश्वनी कुमार चतुर्वेदी , उनि दीनानाथ यादव , उनि अजय कुमार यादव, उनि. नागेन्द्र चौहान, उनि.अतुल कुमार अंजान का.यशवन्त चौहान, का. भीमसेन यादव ।

क्राइम ब्रांच बडागाँव टीम उनि प्रशि. सत्यम यादव , का. राजकुमार यादव, का. राहुल गौड़, का. प्रमोद कुमार राम।

इन्टेलिजेंस विंग क्राइम ब्रांच वाराणसी ग्रामीण प्रभारी निरीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह, हे0का0 विजय शंकर राय, हे.का. अमित सिंह, का. कुलदीप सिंह, का. चन्द्रसेन सिंह, का. अभिनाश शर्मा, का. शंकर गौतम, का. दिनेश कुमार, का.धर्मेन्द्र यादव, का. अमित सिंह।

.सर्विलांस टीम वाराणसी ग्रामीण.निरीक्षक श्री राहुल शुक्ला, हे.का. सन्तोष कुमार, का. मिंटू सिंह, का.मनीष कुमार।

.थाना चौबेपुर की टीम. थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा उनि .राहुल पाण्डेय, उनि.संजय कुमार यादव, उनि. रविकान्त चौहान, हे.का. महेन्द्र यादव,हे.का. चालक छोटेलाल यादव, का. छट्ठू राम, का.अनुज भारती , का.दिनेश यादव।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3201


सबरंग