MENU

काशी के अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियन गोल्ड मेडलिस्ट उत्कर्ष वर्मा को मिला पीएम मोदी का आशीर्वाद



 09/Jul/22

7 जुलाई वाराणसी के खिलाड़ी वर्ग लिए बहुत ही स्वर्णिम भविष्य बनाने वाला दिन रहा, इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के 8 साल वह प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर वाराणसी में 553.76 करोड रुपए की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण किया साथ ही 1220.58 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर सिगरा स्टेडियम में आयोजित जनसभा में कहा जब दूरगामी परियोजनाएं बनाई जाती है तो नतीजे निकलने में थोड़े समय लगते हैं। उन्होंने वाराणसी के सिगरा स्टेडियम को विश्व स्तरीय स्टेडियम बनाने के कार्य की आधारशिला भी रखी तथा कहा इससे वाराणसी को खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपने हुनर दिखाते हुए कैरियर बनाने का भी सुनहरा अवसर मिलेगा, सिगरा स्टेडियम आने पर उनके स्वागत के क्रम में वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय कराटे गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी उत्कर्ष वर्मा का परिचय कराते हुए कोच ने जब बताया कि यह वाराणसी के रहने वाले हैं और दुबई तथा थाईलैंड में आयोजित विश्व स्तरीय कराटे टूर्नामेंट में इन्होंने देश के लिए गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। प्रधानमंत्री ने उत्कर्ष का पीठ थपथपाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8094


सबरंग