MENU

बकरीद पर अवैध स्थानों पर बिकने वाले पशुओं को रोकने के लिए नगर आयुक्त को दिया पत्रक



 09/Jul/22

आगामी त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर प्रशासन अलर्ट हैं। पुलिस प्रशासन लगातार थानों में शांति समितियों की बैठक करा रहा है। उधर, कहा गया है कि घर के अंदर ही हो कुर्बानी, खुले में करने पर कार्यवाही होगी। वहीं भारत रक्षा मंच (युवा) के काशी प्रांत उपाध्यक्ष अधिवक्ता आयुष चंद्र राजपूत ने बकरीद के त्यौहार पर नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थलों पर ही पशुओं का क्रय विक्रय करने के संबंध में शुक्रवार को नगर आयुक्त को पत्रक दिया है। आयुष चंद्र राजपूत ने कहा कि बकरीद पर बिकने वाले जानवरों का क्रय विक्रय निर्धारित स्थल के अलावा अवैध स्थलों पर हो रहा है। जिसके कारण वाराणसी नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न सड़कों पर जैसे पीलीकोठी, पुराने पुल, पठानीटोला, बकरियां कुंड आदि स्थलों के रोड पर अवैध रूप से पशुओं का क्रय विक्रय करने से आम जनमानस को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, एवं स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत काशी नगरी में बहुत बड़े पैमाने पर गंदगी फैलाई जा रहीं हैं, जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैल सकती है और अनेकों प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। इससे वाराणसी में आने-जाने वाले समस्थ पर्यटकों के बीच काशी की छवि धूमिल हो रहीं हैं। जिसको सभी अधीनस्थ स्थानों के अलावा सभी अवैध सड़कों पर हो रहे अवैध पशुओं के क्रय विक्रय को रोके जाने की कृपा करें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4980


सबरंग