MENU

सनबीम वोमेन्स कॉलेज वरुणा ने पूरे उत्साह के साथ मनाया वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022



 07/Jul/22

सरकार की भावी योजना वृक्षारोपण को सनबीम वोमेन्स कॉलेज वरुणा ने पूरी तन्मयता के साथ किया संपन्न

 

सनबीम वोमेन्स कॉलेज वरुणा ने सरकार की भावी योजना वृक्षारोपण जन आंदोलन को वास्तव में साकार रूप दिया। वृक्ष हमें सिर्फ हवा, छाया या फल फूल ही नहीं देते बल्कि वास्तव में उन्हीं के द्वारा हमारा जीवन संचालित होता है परंतु विडंबना यही है कि आज 21वीं सदी में जिस तरीके से पेड़ों को काटा जा रहा है, उससे उनके अस्तित्व से ज्यादा हमारा अस्तित्व खतरे में है। अतः पेड़ हमारे जीवनदाता होने के साथ-साथ हमारे मित्र भी है और उनकी रक्षा, सुरक्षा का हमें ही ख्याल रखना है। सरकार ने इस भावी योजना के अंतर्गत वर्षा काल के प्रारंभ में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ों को लगाया जाए क्योंकि पेड़ इस समय बड़ी आसानी से लग जाते है। ये पेड़ हमारी पर्यावरण असंतुलन को बड़ी सहजता से दूर कर सकते है। महाविद्यालय में एनएसएस, एनसीसी, सोशल क्लब, सभी ने अपना योगदान देते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया। एनएसएस की छात्राओं ने सिकरौल स्थित प्राथमिक पाठशाला में पचास पौधे लगाएं गए, एनसीसी की छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण में आम, अमरूद, सेजन, जामुन, मीठी नीम आदि के "सौ पौधे लगाए। इस तरह महाविद्यालय के द्वारा ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पौधे लगाकर पर्यावरण में हरित क्रांति लाने का प्रयास किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव सिंह ने एनसीसी, एनएसएस एवं सोशल क्लब सभी को धन्यवाद दिया, जिस तरीके से उन्होंने वृक्षारोपण जन आंदोलन को सफल बनाने का प्रयास किया वह सराहनीय और प्रशंसनीय हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7647


सबरंग