MENU

संकल्प अन्न क्षेत्र के द्वारा भगवान जगन्नाथ को लगा माखन मिश्री का भोग



 04/Jul/22

सामाजिक संस्था संकल्प के अंतर्गत चलने वाले संकल्प अन्न क्षेत्र द्वारा रथयात्रा मेले के तीसरे दिन भगवान जगन्नाथ को माखन मिश्री का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया है। मेले के तीसरे दिन रविवार को संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने संस्था के अन्य सदस्यों के साथ भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा के विग्रह का पूजन अर्चन कर माखन मिश्री , बुंदिया, आम, जगन्नाथी पान व नान खटाई का भोग अर्पित किया गया। जिसके बाद संस्था के सदस्यों द्वारा मेले में आए दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं के बीच माखन मिश्री का भोग वितरित किया गया। श्रद्धालुओं के बीच माखन मिश्री भोग की बहुत सराहना की गई व बुजुर्गों में ये कहते सुना गया कि काशी की परिपाटी आज जीवंत हो गई। रथयात्रा मेले में श्रद्धालुओं व मेले के दुकानदारों में संकल्प के सदस्यों द्वारा कोरोना से बचाव के लिये मास्क का वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था के संरक्षक अनिल जैन, आलोक जैन, गीतिका जैन,सलिल कुमार शाह (रिंकू भईया), डॉ सतीश चंद्र अग्रवाल, शिरीष शाह, लव जी अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, निधि बाजपेयी, अर्चना शर्मा, हरीश अग्रवाल, सुशांत श्रीवास्तव, अंशु अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1859


सबरंग