प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 7 जुलाई को प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। पार्टी ने पीएम मोदी की सिगरा स्टेडियम में होने वाली जनसभा एवं अन्य कार्यक्रमो की सफलता के लिए चुनिंदा एवं अनुभवी कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा है।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में सम्पन्न हुए विधान सभा चुनाव के बाद पीएम मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा है। कहा कि चुनाव में पार्टी को मिली प्रचंड जीत से कार्यकर्ता काफी उत्साहित है और अपने प्रिय सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का भव्य स्वागत करने के लिए आतुर है।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि 7 जुलाई को दोपहर 2 बजे पीएम मोदी सिगरा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा की व्यवस्था के लिए पार्टी ने चुनिंदा एवं अनुभवी कार्यकर्ताओं की टोली बनाई है जो जनसभा से जुडी व्यवस्था को देखेंगे। जिसमें मानिटरिंग प्रमुख का दायित्व सुशील त्रिपाठी को, सुचना विभाग का दायित्व उदय प्रताप सिंह' पप्पू को, प्रोटोकोल एवं प्रशासन का दायित्व अशोक चौरसिया एवं नवीन कपूर को, मंच व्यवस्था एवं कार्यक्रम स्थल पर लाइट एवं साउंड व्यवस्था का दायित्व राकेश शर्मा एवं सुदामा पटेल को, संख्या एवं वाहन व्यवस्था का दायित्व दिलीप पटेल, अशोक तिवारी, सुरेश सिंह, जगदीश त्रिपाठी, संजय सोनकर एवं अशोक पटेल को सौंपा गया है।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व जेपी सिंह, रमेश बिंद सत्या,रामप्रकाश सिंह बीरु एवं अश्विनी सिंह तूफानी को, पार्किंग व्यवस्था का दायित्व विनय मौर्या, सुशील गुप्ता, गगन मिश्रा एवं सिंधु सोनकर को, खेल खिलाडियों की सूची का दायित्व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा को, साज, सज्जा एवं झंडे,होर्डिंग्स लगवाने का दायित्व आत्माविशेश्वर, विजय राज यादव एवं संदीप केशरी को, प्रचार प्रसार व्यवस्था का दायित्व राजेश राजभर, प्रदीप अग्रहरि, गणपति यादव, मधुकर चित्रांश, शिवानंद राय एवं फौजदार शर्मा को सौंपा गया है। भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि मीडिया विभाग का दायित्व नवरतन राठी एवं संतोष सोलापुरकर को, सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग का दायित्व विजय गुप्ता एवं पुष्पेंद्र प्रताप सिंह को, जनसभा स्थल पर जल व्यवस्था का दायित्व देवेंद्र मौर्या, महेंद्र सिंह गौतम एवं शिवम सिंह को, स्वच्छता व्यवस्था का दायित्व नरसिंह दास, वैभव कपूर एवं श्यामाश्रय मोर्या को एवं चिकित्सा व्यवस्था का दायित्व डाॅ अशोक राय को सौंपा गया है।
भाजपा काशी क्षेत्र के प्रवक्ता नवरतन राठी ने बताया कि 3 जुलाई को वाराणसी जिले व महानगर के सभी 33 मंडलों की बैठकें आयोजित की गई है इन बैठकों में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता भाग लेंगे।