यूपीसीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा,आईएएस, ने रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों के साथ बैठक किया ,तत्पश्चात उद्यमियों के साथ वृक्षारोपण भी किया । बैठक में रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज टू में फायर स्टेशन की बिल्डिंग बनवाने की मांग किया और रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-वन और फेस टू दोनों औद्योगिक क्षेत्र में नालियों को चौड़ा कर सीसी की बनवाने की मांग रखी तथा फेस-2 के समस्त पार्कों में मिट्टी डलवाने की मांग रखी । सचिव सतीश गुप्ता द्वारा रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के सभागार को यूपीसीडा द्वारा मरम्मत करवाकर उधामियो को बैठक हेतु सुपुर्द करने की मांग रखी गई ।
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीसीडा प्रेम प्रकाश मीणा आईएस ने आश्वस्त किया की रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज टू में बहुत जल्द फायर स्टेशन के बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा साथ में आश्वासन दिया की रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 की दो पार्कों को मिटटी डलवा कर एक मॉडल पार्क बनाया जाएगा और कहा कि इस बरसात के उपरांत दोनों ही औद्योगिक क्षेत्रों के समस्त नालियों को सीसी की बनवाने का प्रयास किया जाएगा,जिससे कि बरसात के पानी की निकासी सुलभ हो सके ।
बैठक में यूपीसीडा के प्रबंधक डी.के खरे, सहायक प्रबंधक पीएम सोनकर व रामप्रकाश व उद्यमियों में अमित गुप्ता, करुण पाण्डेय,अजय राय ,भरत जोतवानी, जय प्रकाश पांडे, श्याम केजरीवाल, त्रिभुवन सिंह आदि उद्यमी उपस्थित थे