MENU

रोटरी काशी ने निकाली साइकिल रैली, कपड़े के झोले के उपयोग का बताया महत्‍व



 30/Jun/22

रोटरी काशी ने स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया। यह रैली रोटरी काशी के अध्यक्ष रो. प्रोफेसर बृजेश जायसवाल एवं सचिव रो. अरुण तिवारी, कोषाध्यक्ष रो.अनिल वर्मा एवं कार्यक्रम समन्वयक रो. अश्वनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में गणपति रेजिडेंसी, मंडुआडीह से प्रारंभ हुई, जो मंडुआडीह चौराहा से होते हुए बनारस स्टेशन एवं उसके परिसर होते हुए बीएलडब्लू तक की गई। सभी साइकिलों पर रोटरी लोगों के साथ यदि पर्यावरण एवं स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाना है, तो साइकिल एवं कपड़े के झोले का उपयोग बढ़ाना है, के स्लोगन के साथ यह रैली पूरी की गई। रास्ते में लोगों का बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया दिया, साथ ही लोगों से साइकिल चलाने से स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लाभों पर भी चर्चा हुई। लोगों को यह समझाने का प्रयास किया गया कि अपनी आसपास की जरूरतों के लिए जैसे सब्जी आदि आवश्यक सामग्री लेने के लिए बाइक का इस्तेमाल ना कर के कपड़े के झोले के साथ नजदीकी बाजार में जाएं जिसका सीधा लाभ प्रदूषण में कमी, सड़कों पर भीड़ में कमी, और साइकिल चलाने से स्वभाविक तौर पर आपके आर्थिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ना निश्चित है।

इस अभियान से प्रभावित होकर गणपति रेजिडेंसी में रहने वाले एमएसएमई के सहायक निदेशक वीरेंद्र राणा ने साइकिल से ऑफिस जाने का संकल्प लिया। इस अभियान में वरिष्ठ सर्जन डॉ. शशी भूषण, एफसीआई के वरिष्ठ प्रबंधक गौतम जी एवं रोटी काशी परिवार के बच्चे अवि, दक्ष, अद्विक, श्री आदि ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ साइकिल यात्रा में अपनी सहभागिता किया और अंत में कुल्लड़ वाली चाय का इस सुंदर मौसम एवं सुप्रभात के वातावरण का आनंद उठाया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8650


सबरंग