MENU

वाराणसी के 84 गंगा घाटों पर 16417 लोगो ने किया योगाभ्यास किया



 24/Jun/22

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में 316926 लोगों ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे जनपद में पूरे हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम नमो घाट आयोजित होने के साथ-साथ माँ गंगा तट के संपूर्ण 84 घाटों पर आयोजित किया गया। इसके अलावा नगर निगम के वार्ड, नगर पालिका, नगर पंचायत, तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत, महाविद्यालय, चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, आयुष चिकित्सालयो, हेल्थ वैलनेस सेंटर, योग वैलनेस सेंटर आदि स्थानों पर रोजाना योग के सामूहिक अभ्यास कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित किए गये।

अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत कुल 316926 लोगों ने विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास किया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 71734 अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट स्कूलों में 82562 अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं, बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में 63167 आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, बच्चे व अभिभावक, ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में 71309, उपायुक्त एनआरएलएम द्वारा आयोजित ग्राम पंचायतों में 5935 महिला समूह सदस्य एवं स्थानीय लोग, युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में 4549 नवयुवक मंगल दल एवं स्थानीय लोगों द्वारा, वन विभाग द्वारा सारनाथ डीअर पार्क में 1300 वन विभाग कार्मिक एवं स्थानीय लोग, राजकीय कृषि बीज भंडार में 453, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी द्वारा सिगरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 500 खिलाड़ी एवं स्थानीय लोग, नमो घाट पर 2100, राजघाट से पंचांगनी घाट 1060, रानी घाट से नया घाट 550, तेलियांवाला घाट से नंदेश्वर घाट 1020, गोलाघाट से हनुमानगढ़ी घाट 780, लाल घाट से पंचगंगा घाट 604, बालाजी घाट से गणेश घाट 650, भोसले घाट से शैलेश्वर महादेव घाट 415, ललिता घाट से मान मंदिर घाट 680, राजेंद्र प्रसाद घाट से शीतला घाट 525, अहिल्याबाई घाट से चौसट्टी घाट 640, दीगतिया घाट से राजा घाट 1025, नारद घाट से विजयानगरम घाट 1305, कर्नाटक स्टेट से गुलरिया घाट से 600, शिवाला घाट से निरंजनी घाट 525, चेत सिंह घाट से जैन घाट 730, वच्छराज घाट से तुलसी घाट 578, रीवा घाट से अस्सी घाट 425, अस्सी घाट नया से रविदास घाट 700 तथा रविदास घाट पर 1505 सहित कुल 316926 लोगों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान लोगों ने अलोम विलोम, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, आसन, मुद्रा, प्रत्याहार, प्राणायाम, ध्यान और समाधि आदि प्रमुख योगासन किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9393


सबरंग